एसपी और कलेक्टर को आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार
छतरपुर। नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम झींझन की एक महिला ने गांव के ही दो लोगों द्वारा उसके जबरन दुष्कर्म करने के आरोप मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा कलेक्टर की जनसुनवाई में आवेदन देते हुए लगाए। इतना ही नहीं महिला ने नौगांव थाना पुलिस और छतरपुर के महिला थाना की पुलिस पर आरोपियों से सांठ-गांठ करते हुए पैसे लेने तथा कार्यवाही न किए जाने के भी आरोप लगाए हैं। महिला ने पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित महिला ने बताया कि 4 जनवरी 2024 को वह अपने घर से ग्राम लुगासी जाने के लिए निकली थी। गांव के बस स्टैंड पर जब वह वाहन का इंतजार कर रही थी तभी गांव का भरत यादव और आशीष तिवारी अपनी कार से वहां आये और उसे लुगासी छोड़ने की बात कहकर अपनी कार में बैठा लिया। इसके बाद उक्त दोनों लोग वाहन को एक सूनसान जगह पर ले गए, जहां दोनों ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। बाद में दोनों आरोपी महिला को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़िता के मुताबिक घटना के बाद उसने नौगांव थाना जाकर घटना की शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। इसके बाद महिला ने जिला मुख्यालय पर महिला थाने में भी शिकायत की लेकिन न तो उसके कहे अनुसार रिपोर्ट दर्ज की गई और न ही आरोपियों पर कार्यवाही हुई। पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने झींझन के सरपंच नत्थू की मदद से नौगांव थाना पुलिस और महिला थाना पुलिस के साथ पैसे देकर सांठ-गांठ कर ली है, इसलिए पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं की जा रही है। पुलिस ने एक दिन दोनों आरोपियों के पूछताछ के नाम पर थाने बुलाया था लेकिन मात्र कुछ ही घंटों में दोनों को छोड़ दिया गया। एसपी को आवेदन देकर महिला ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने और आरोपियों पर सख्त कार्यवाही कराने की मांग की है, साथ ही चेतावनी दी है कि यदि कार्यवाही नहीं की गई तो वह आत्महत्या कर लेगी।
Chattarpur News: महिला ने दो युवकों पर लगाए जबरन दुष्कर्म करने के आरोप
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान