Friday, December 5, 2025

Today’s Top Breaking News on One Click, Check Here

01* हाथों में रुद्राक्ष की माला संग पीएम मोदी ने रामेश्वरम के ‘अंगी तीर्थ’ में लगाई आस्था की डुबकी।

02* पीएम मोदी आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे अरिचल मुनाई पॉइंट का दौरा करेंगे, जिसके बारे में कहा जाता है कि यहीं से राम सेतु का निर्माण हुआ था. इसके बाद सुबह 10:15 बजे वह श्री कोठंडारामा स्वामी मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे. कोठंडारामा नाम का अर्थ धनुषधारी राम है. यह धनुषकोडी में स्थित है।

03* धनुषकोडी के बारे में ऐसा कहा जाता है कि यहीं पर विभीषण पहली बार श्री राम से मिले थे और उनसे शरण मांगी थी. कुछ किंवदंतियां यह भी कहती हैं कि यही वह स्थान है जहां श्री राम ने विभीषण का राज्याभिषेक किया था।

04* राम मंदिर से जुड़ी फर्जी खबरों पर सरकार सख्त, एडवाइजरी जारी; मीडिया से कहा- ऐसी खबरें न फैलाएं, जिससे माहौल बिगड़े।

05* रामलला की प्राण प्रतिष्ठा,अयोध्या की सीमाएं सील, पास से ही एंट्री मिलेगी; PM मोदी 22 को ही आएंगे, 4 घंटे रहेंगे।

06* अमित शाह का ऐलान, भारत-म्यांमार के बॉर्डर पर फैंसिंग लगाएगी सरकार, कांग्रेस पर भी कसा तंज।

07* अमित शाह ने पिछले कांग्रेस शासन पर हमला किया और कहा कि उसके कार्यकाल के दौरान लोगों को सरकारी नौकरी पाने के लिए रिश्वत देनी पड़ती थी, और कहा कि भाजपा शासन के तहत रोजगार के लिए एक पैसा भी नहीं देना पड़ता था।

08* 550 सालों के बुरे दौर के बाद भगवान राम वापस आए घर’, असम में बोले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह।

09* देश में बेरोजगारी और महंगाई बड़ा मुद्दा’, राहुल गाँधी बोले- जनता की आवाज न मीडिया उठा रहा और न सरकार सुन रही।

10* महाराष्ट्र में 22 जनवरी की छुट्टी के खिलाफ हाई कोर्ट में चार स्टूडेंट्स ने दायर की याचिका, सेक्युलरिज्म पर बताया हमला।

11* मराठा आरक्षण को लेकर मनोज जरांगे का विरोध मार्च, कहा- मराठाओं को मूर्ख बना रही महाराष्ट्र सरकार, इस बार हम आरक्षण लेकर रहेंगे।

12* 22 जनवरी को AIIMS सहित 4 अस्पताल में अवकाश, दोपहर 2.30 बजे तक नहीं मिलेगी OPD सेवा; इमरजेंसी सर्विस मिलती रहेगी, रजिस्ट्रेशन होंगे।

13* अयोध्या पहुंचा दुनिया का सबसे बड़ा, 400 किलो के वजन का ताला, रामलला की करेगा निगरानी।

14* बिहार में बड़ा फेरबदल, CM नीतीश ने चंद्रशेखर से वापस लिया शिक्षा विभाग।
- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores