अयोध्या में चल रहे प्रभू श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में हनुमान के पंडित रासबिहारी की उपस्थिति समूचे मऊगंज ही नहीं रीवा संभाग को गौरवान्वित कर रही है।उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को श्री रामजन्मभूमि स्थित श्री राम प्रतिष्ठा कार्य के अन्तर्गत अरणि से प्रकट अग्नि की नवकुण्डों में स्थापना हुई। हवन का कार्य भव्यता से हुआ वेदपारायण, रामायणपारायण सुश्राव्य हुआ। मण्डप में राजा श्री रामभद्र की रचना अत्यंत आकर्षक थी। उसमें सपरिवार रामजी की स्थापना एवं पूजा हुई। सायं पूजन एवं दिव्य आरती हुई
शनिवार को नित्य पूजन, हवन, पारायण आदि कार्य, प्रातः शर्कराधिवास, फलाधिवास, प्रासाद का 81 कलशों में स्थित विविध औषधियुक्त जल से स्नपन, प्रासाद का अधिवासन, पिण्डिका अधिवासन, पुष्पाधिवास, सायंकालिकपूजन एवं आरती होगी, इस दौरान हनुमना के ग्राम भमरहा निवासी”श्री रासबिहारी” जी भी उपस्थित रहे,जो हनुमना व समूचे मऊगंज जिले के लिए परमात्मा श्रीराम की विशेष कृपा व गौरव की बात है तस्वीरें सोशल मीडिया पर बनी चर्चा का विषय।
Hanumana News: अयोध्या में चल रहे प्रभू श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में हनुमना के रासबिहारी शामिल तस्वीरें आयी सामने
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान