अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस भव्य आयोजन को स्पेशल बनाने के लिए कोई भी पीछे नहीं रहना चाहता है. पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड ने ऐलान किया है कि वह 22 जनवरी, 2024 को अपने सिनेमाघरों में ‘आजतक’ के जरिए प्राण प्रतिष्ठा समारोह की लाइव स्क्रीनिंग करेगा.
अयोध्या में सोमवार को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देशभर में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन यानि 22 जनवरी को देश के विभिन्न जगहों पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. कई संगठनों, संस्थाओं और कंपनियों ने इस दिन को विशेष बनाने के लिए स्पेशल इंतजाम किए हैं. इसी लिस्ट में अब भारत की शीर्ष मल्टीप्लेक्स कंपनी, पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड ने भी अहम घोषणा करते हुए कहा है कि वह 22 जनवरी को देशभर में अपनी सिनेमा स्क्रीन्स पर ‘आजतक’ के जरिए प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान ऐतिहासिक राम मंदिर के उद्घाटन की लाइव स्क्रीनिंग करेगा.
100 रुपये के टिकट में मिलेगा कॉम्बो
पीवीआर आईनॉक्स ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह को एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक आयोजन बताते हुए कहा है कि पूरे देश में इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा. ‘आज तक’ के जरिए PVR INOX इस ऐतिहासिक समारोह का देश के 70 से अधिक शहरों में स्थित अपने 160 से ज्यादा सिनेमाघरों में सीधा प्रसारण करेगा. पूरे समारोह की लाइव स्क्रीनिंग सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी. पीवीआर आईनॉक्स ऐप या वेबसाइट और अन्य प्लेटफार्मों के माध्यम से फ्लैट 100 रुपये में इसके टिकट बुक किए जा सकते हैं जिसमें बेवरेज (पेय) और पॉपकॉर्न का कॉम्बो शामिल है.
पीवीआर आईनॉक्स के सीईओ ने बताया ऐतिहासिक अवसर
पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड के को-सीईओ गौतम दत्ता ने इस महत्वपूर्ण अवसर का जिक्र करते हुए कहा, ‘इस तरह के भव्य और ऐतिहासिक अवसरों को भव्य तरीके से मनाया जाना चाहिए. देशभर में सिनेमा स्क्रीन इस सामूहिक उत्सव की भावनाओं को जीवंत कर देंगी. अनूठे तरीके से भक्तों को इस उत्सव से जोड़ पाना हमारे लिए सौभाग्य की बात होगी. हमें उम्मीद है कि हम मंत्रों और शानदार दृश्यों तथा भारत के समकालीन इतिहास के सबसे प्रतीक्षित पल के जादू को जीवंत करने में सक्षम होंगे…हम इस ऐतिहासिक क्षण को अपने दर्शकों के साथ साझा करने के लिए उत्सुक हैं.’
आजतक के जरिए जुड़ेंगे लाखों दर्शक
इंडिया टुडे ग्रुप के ग्रुप सीईओ दिनेश भाटिया ने कहा,’आज तक पर, ऐतिहासिक क्षणों में सबसे आगे रहने की हमारी प्रतिबद्धता अटूट बनी हुई है.अद्वितीय स्पष्टता और गहराई के साथ, हम ऐसी खबरें देते हैं जो अहमियत रखती हैं, जिन्हें सभी विश्वसनीयता और विश्वास के लिए स्थायी विकल्प के रूप में देखते हैं. पीवीआर आईनॉक्स के साथ सहयोग, हमारे मिशन को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा और इस तरह के महत्वपूर्ण आयोजनों के दौरान भारत में लाखों लोगों को जोड़ेगा. चाहे वह अयोध्या में प्राणप्रतिष्ठा हो या अन्य महत्वपूर्ण क्षण, आजतक विश्वसनीय कवरेज और एकजुटता की भावना चाहने वालों के लिए पथप्रदर्शक बना हुआ है.’
: नितिन तिवारी (सचिन )
Follow Facebook Page : http://facebook.com/thekhabardarnews
Follow Instagram Account : http://instagram.com/thekhabardarnews