22 जनवरी को मध्यप्रदेश के सभी स्कूलों और कॉलेजों में पूरे दिन का अवकाश रहेगा। प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने शुक्रवार शाम को ये आदेश जारी किया। इस आदेश के मुताबिक, अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के चलते प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेजों में सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है।
इससे पहले प्रदेश में सोमवार के अवकाश को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। इसकी वजह सामान्य प्रशासन विभाग का पुराना आदेश था, जिसमें 22 तारीख को शासकीय कर्मचारियों को आधे दिन की छुट्टी की बात कही गई।
सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने 18 जनवरी (गुरुवार देर रात) को आदेश जारी किया था कि अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर शासकीय कार्यालयों में 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक अवकाश रहेगा।






Total Users : 13156
Total views : 32004