रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के द्वारा जिले भर मे नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत
रीवा सिविल लाइन थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए हमीदिया कालोनी रीवा मे दबिश देकर आरोपी हिमांशु मिश्रा उम्र 23 साल निवासी बहोरीबांध थाना चोरहटा रीवा को गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस द्वारा जब कार (क्रमांक DL4CAF 5883) की तलाशी ली गई तो कार की डिक्की में कुल पाँच पेटी जिसमे 600 शीशी अवैध मादक पदार्थ कोडिन फास्फेट युक्त नशीली कफ सिरप बरामद हुई है, वही कार के डेशबोर्ड की डिक्की में नगद राशि 172500/- रूपये (एक लाख बहत्तर हजार पाँच सौ रूपये) मिले है, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध अपराध कि धारा 8, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 म.प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कार्यवाई की है, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल पांच पेटी जिसमे 600 शीशी अवैध नशीली कफ सिरप, नगद रूपये तथा घटना मे प्रयुक्त फोर्ड फीगो कार क्रमांक DL 4 CAF 5883 जिसमे मीडिया लिखा है, जप्त कर ली गई है, तथा आरोपी को न्यायालय में पेश कर पूंछ ताछ के लिए पुलिस ने रिमाण्ड पर ले लिया है,
*इस कार्यवाई टीम में-* थाना प्रभारी सिविल लाइन निरी. सन्तोष पन्द्रे, उनि. मृगेन्द्र सिह, सउनि. रामप्रकाश बागरी, प्रआर. सतेन्द्र तिवारी, प्रआर. शिवाजीत मिश्रा थाना समान, प्रआर. अरूण चौबे थाना वि.वि., आर. पियूष मिश्रा थाना अमहिया, आर. शरद सिंह थाना सि.ला., आर. जितेन्द्र सेन थाना कोतवाली एवं आर. रोहित बागरी शामिल रहे।
Rewa News: सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक कार से पांच पेटी अवैध नशीली कफ सिरप सहित एक तस्कर को किया गिरफ्तार.
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores





Total Users : 13317
Total views : 32245