[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

thekhabardarnews; रीवा में रूई की गोदाम बनी आग का गोला, लाखों का नुकसान, शॉर्ट-सर्किट बनी वजह

वा शहर में बीच-बाजार आग की चिंगारी भड़कने से अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते रूई गोदाम आग का गोला बन गई। मोहल्ले में फैल रही आग को देख आसपास के रहवासियों ने गोदाम मालिक को सूचना दी। साथ ही दमकल वाहन को अवगत कराया। फायर ब्रिगेड के आने में देरी हुई तो कई लोगों ने मोटर चलाकर आग बुझाना शुरू कर दिया।

फिर भी आग की तेज लपटों के आगे मोटर का पानी काम नहीं आया। हालांकि पौन घंटे बाद दमकल वाहन आया। साथ ही पुलिस बल पहुंचा। इसके बाद रेस्क्यू शुरू किया गया। प्रत्यक्ष दर्शियों की मानें तो 5 दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया है। तब कहीं जाकर मोहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली है। ये घटना सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत घोघर मोहल्ले की है।

मिली जानकारी के मुताबिक साढ़े चार बजे घोघर स्कूल के पास मुख्य मार्ग में स्थित मोहम्मद एजाज की रूई गोदाम में अज्ञात कारणों से शॉर्ट-सर्किट हुई। जिससे पूरे सीजन की रखी रूई जलकर खाक बन गई। व्यापारियों के बीच चर्चा थी कि 10 से 15 लाख रुपए का माल रखा था। लेकिन आग के कारण जलकर धुआं हो गया है। दावा है कि गोदाम शेख गुलफाम का है।

डेढ़ घंटे लगे आग बुझाने में
सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि मंगलवार की शाम 4.30 बजे आग लगी थी। जिसको पांच दमकलों की मदद से बुझा दिया गया है। एहतियात के रूम में मोहल्ले के मार्ग को बंदकर टैंकर की मदद की गई है। शाम 6 बजते ही आग पूरी तरह से बुझ गई है। मालिक को थाने बुलाया है। जिससे आग लगने के कारणों का पता लगाया जा सके।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores