भारत ने दूसरे सुपर ओवर में अफगानिस्तान को 10 रनों से हराकर तीसरा टी20 जीता. भारतीय टीम ने इस मैच में पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 212 रन बनाए थे. इसके जवाब में अफगानिस्तान ने भी निर्धारित ओवरों में 212 रन बना डाले और मैच टाई हो गया. इसके बाद सुपर ओवर खेला गया. सुपर ओवर में अफगानिस्तान ने पहले खेलने के बाद 16 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया भी 16 रन ही बना सकी. जब पहला सुपर ओवर टाई रहा तो मैच का नतीजा निकालने के लिए दूसरा सुपर ओवर खेला गया. इसमें भारत ने 11 रन बनाए और फिर अफगानिस्तान की टीम सिर्फ एक रन ही बना सकी. इस तरह भारतीय टीम ने 3-0 से सीरीज अपने नाम की. भारत ने टी20 इंटरनेशनल में 9वीं बार किसी टीम को क्लीन स्वीप किया है. इसके साथ ही भारत के नाम सबसे ज्यादा बार क्लीन स्वीप करने का रिकॉर्ड हो गया.
: सचिन तिवारी
Follow Facebook Page : http://facebook.com/thekhabardarnews
Follow Instagram : http://instagram.com/thekhabardarnews