प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम लैंड डील केस में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से दिल्ली में पूछताछ कर रही है. बता दें कि लैंड डील केस से जुड़े मामले में पहले भी हुड्डा से पूछताछ हो चुकी है.

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम दिल्ली में पूछताछ कर रही है. जांच एजेंसी की टीम लैंड डील केस में हुड्डा से सवाल-जवाब कर रही है. बता दें कि पहले ही सीबीआई किसानों की जमीन अवैध तरीके से बेचने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर चुकी है.
जांच एजेंसी मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत उनसे पूछताछ कर रही है. इस मामले में सीबीआई ने 2004-07 के दौरान भूमि अधिग्रहण में कथित अनियमितताओं को लेकर केस दर्ज किया था. वहीं, पीएमएलए का मामला सितंबर 2016 में हरियाणा पुलिस की एफआईआर के आधार पर दर्ज किया गया था.
1500 करोड़ की धोखाधड़ी का केस :
जांच एजेंसी के मुताबिक कई किसानों और जमीन मालिकों ने आरोप लगाया था कि इस भूमि अधिग्रहण मामले में उनसे करीब 1,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है.
स्पेशल कोर्ट में पेश हो चुके हैं हुड्डा साल 2019 में भूपेंद्र सिंह हुड्डा पंचकूला स्थित प्रवर्तन निदेशालय के स्पेशल कोर्ट में पेश भी हो चुके हैं.एजेएल प्लॉट आवंटन और मानेसर जमीन घोटाला मामले में हुड्डा वविशेष कोर्ट में पेश हुए थे. इस मामले में हुड्डा पर औने-पौने दामों में जमीन एजेएल को बेचने का आरोप है. तब हुड्डा पंचकुला के सेक्टर-6 में स्थित प्लॉट सी-17 के आवंटन से जुड़े मामले में फर्जीवाड़े के आरोप में पेश हुए थे |
अधिग्रहण का भय दिखाने का आरोप हुड्डा पर जमीन घोटाले का एक अन्य आरोप भी है. आरोप के मुताबिक अगस्त 2014 में निजी बिल्डरों ने हरियाणा सरकार के अज्ञात जनसेवकों के साथ मिलीभगत कर गुड़गांव जिले में मानसेर, नौरंगपुर और लखनौला गांवों के किसानों और भूस्वामियों को अधिग्रहण का भय दिखाकर उनकी करीब 400 एकड़ जमीन औने-पौने दाम पर खरीद ली थी. कांग्रेस की तत्कालीन हुड्डा सरकार के कार्यकाल के दौरान करीब 900 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर उसे बिल्डर्स को औने-पौने दाम पर बेचने का आरोप भी लग चुका है .
: सचिन तिवारी
Follow Facebook page : http://facebook.com/thekhabardarnews
Follow Instagram Account : http://instagram.com/thekhabardarnews





Total Users : 13317
Total views : 32245