Teothar News: सोहरवा सोसाइटी के धान खरीदी केंद्र में किसानों को नहीं मिल रही है कोई सुविधा 41किलो 200 ग्राम किसानों से लेते हैं धान जनता है परेशान

0
51

त्योंथर सोहरवा सोसाइटी के धान खरीदी केंद्र में देवीलाल सिंह के द्वारा बताया गया की सोहरवा समिति में ऐसे ही भ्रष्टाचार चलता रहेगा आपको जिसके पास जहां फोन करना है आप कर सकते हैं मुझे कोई चिंता नहीं है ना ही किसी अधिकारी का मुझे कोई डर है जिसको रोकना हो वह हो रहे भ्रष्टाचार को रोक कर दिखाएं आखिर यह देवी लाल सिंह कौन है आखिर कब तक करते रहेंगे भ्रष्टाचार कोटेदार देवी लाल सिंह भ्रष्टाचार में हो रहे हैं आगे आखिर चौथर के सक्षम अधिकारी एवं रीवा के कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल जी की निगाह देवी लाल सिंह कोटेदार के ऊपर कब पड़ेगी यह तो विचारणीय विषय है
सोहरवा समिति धान खरीदी केंद्र में हो रहा है भ्रष्टाचार किसानों को नहीं मिल रही है शासन की योजनाओं का कोई लाभ जानता है परेशान कोटेदार है मालामाल सोहरवा खरीदी केंद्र में 41 किलो 200 ग्राम किसानों से धन लिया जाता है जहां पर किसान अपने लेबर लेकर खुद ही धान की तौलाई कराते हैं वही शासन के द्वारा किसानों के लिए रहने बैठाने एवं पानी की व्यवस्थाओं के लिए योजनाएं लागू की गई थी जो कि यहां ऐसी कोई नहीं है व्यवस्थाएं करने के लिए कोटेदारों को आदेशित किया गया था परंतु सोहरवा समिति में कोटेदार के द्वारा ऐसी कोई व्यवस्थाएं नहीं की गई थी जिसमें जनता परेशान रहती है वही ऑपरेटर की मिली भगत से और कोटेदार की मिली भगत से जनता के साथ किया जा रहा है दुर्व्यवहार आखिर कब तक ऐसा चलेगा भ्रष्टाचार आए दिन समिति प्रबंधकों की सूचनाओं पेपर के माध्यम से आती रहती हैं परंतु आज मैंने मौके पर जाकर सोहरवा समितिy में देखा तो 41 किलो 200 ग्राम किसी से 41 किलो 800 ग्राम तो किसी से 41 किलो 500 ग्राम तो किसी से 42 किलो 200 ग्राम धन लिया जाता है जो जैसा रहता है जिसकी जैसी सेटिंग है उससे उतना धान लिया जाता है जो जितना पैसा दे देता है उसे ,उस हिसाब से उसके साथ वैसा बर्ताव किया जाता है आखिर इस ठंड में मर रहे किसानों के साथ क्यों होता है अत्याचार क्या रीवा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल जी नहीं दे पा रही हैं ध्यान यह तो विचारणीय विषय है आखिर किसानों के साथ इतना बड़ा अत्याचार क्यों 41 किलो 800 ग्राम 41 किलो 200 ग्राम 42 किलो 200 ग्राम आखिर धान क्यों लिया जाता है क्या इसकी जानकारी कलेक्टर एसडीएम को नहीं है या फिर ऐसे भ्रष्टाचार से वसूले गए पैसे कोटेदार कलेक्टर एवं एसडीएम को भी पहुंचते हैं मोटी रकम आखिर क्यों नहीं थम रहा है समितियों के खरीदी केंद्र में भ्रष्टाचार कब होगा इसका निदान आज सोहरवा समिति में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर कलेक्टर महोदय श्रीमती प्रतिभा पाल जी को अवगत कराया गया फोन के माध्यम से सोहरवा समिति में पहुंचकर फिर कलेक्टर महोदय द्वारा दिया गया आश्वासन की होगी भ्रष्टाचारियों की जांच क्या यह हवा में उड़ेंगे या फिर जमीन पर दिखेंगे भ्रष्टाचार्यों की करनी करतूत पर कब होगी कार्यवाही.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here