हनुमना सहकारी बैंक में जमा पैसा ना मिलने पर ग्रामीणों ने शाहपुर थाना क्षेत्र के हरदी गांव में चक्का जाम कर दिया, करीब 3 घंटे तक चले चक्का जाम के बाद हनुमना एसडीम सहित पुलिस पहुंची और प्रबंधक राजीव लोचन शुक्ला को पुलिस शाहपुर थाना ले गई और और ग्रामीणों को कार्यवाही का आश्वासन देकर जाम खुलवाया शाहपुर हनुमन मार्ग करीब 3 घंटे के लिए अवरुद्ध रहा, बताया जाता है कि सेवा सहकारी बैंक हरदी में ग्रामीणों द्वारा अपना पैसा जमा किया गया था,पर जब ग्रामीण अपना पैसा निकालने सेव सहकारी बैंक जाते थे तो प्रबंधक राजीव लोचन शुक्ला उन्हें धमकाकर भगा दिया करता था आज मंगलवार को एक महिला अपना जमा पैसा निकालने गई उसके साथ अभद्र भाषाओं का प्रयोग किया गया जैसे ही ग्रामीणों को यह बात मालूम हुई तो भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और हरदी गांव में चक्का जाम कर दिया इस दौरान पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना भी पहुंचे और ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनी करीब 3 घंटे चले हमने के बाद कार्यवाही का आश्वासन देकर जाम खुलवाया गया बताया जाता है कि इसके पूर्व भी प्रबंधक राजीव लोचन शुक्ल द्वारा बैंक में हेरा फेरी की गई थी जिस पर उनके खिलाफ कार्रवाई भी हुई थी,प्रबंधक द्वारा तीन साल से ग्रामीणों का जमा पैसा हजम करने की शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम और पुलिस से की है.
:अनुपम अनूप