त्योंथर– कालेज से अपने साथी के साथ चिल्ला शंकरगढ़ तक जाने की बात कहकर निकला युवक बीच रास्ते में ही लापता हो गया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार फरियादी बालेन्द्र प्रताप सिंह शिक्षक बिरसा मुंडा शासकीय महाविद्यालय दिव्यगवां द्वारा थाना सोहागी में इस संबंध की सूचना देते हुए बताया कि भगवान बिरसा मुंडा शासकीय महाविद्यालय दिव्यगवां में लैब अटेंडेंट पद पर आसीन संदीप कुमार पाण्डेय पिता रामबाबू पाण्डेय 25 वर्ष पथरोड़ा थाना जवा 15 जनवरी को सायं 4 बजे चिल्ला शंकरगढ़ तक जाने की बात कहकर मेरे साथ निकला था।जिसे मैं चिल्ला शंकरगढ़ रोड़ में छोड़कर अपने घर चला गया था। किंतु सायं 6.15 बजे संदीप के पिता ने संदीप के अभी तक घर नहीं पहुंचने की जानकारी मुझे फोन के माध्यम से दी। क्योंकि संदीप का मोबाइल लगातार स्वीच ऑफ आ रहा था। संदीप का हुलिया रंग गोरा,लंबाई 5 फीट 6 इंच , इंकहरा बदन व लाल रंग की जैकेट व पैर में जूता पहने हैं। देर शाम टमस नदी में बनी राजापुर पुल से एक युवक की नदी में छलांग लगाने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सोहागी गोकुलानंद पाण्डेय ने घनश्याम पाण्डेय के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम को लेकर घटना स्थल में पहुंच कर नदी में डूबे युवक की तलाश प्रारंभ करा दी। किंतु समाचार लिखे जाने तक काफी खोजबीन के बाद भी लापता युवक की कोई पता नहीं चल सका है। एसडीआरएफ टीम की तलाश अभी जारी है। टमस नदी में कुछ इसी तरह की एक घटना बीते दस दिन पूर्व 7 जनवरी को भी घटित हो चुकी है। जिसमें नाव पलटने से मंगल मांझी पिता कल्लू मांझी अमिलिया थाना चाक को कड़ी मशक्कत को तीन दिन बाद 9 जनवरी को एसडीआरएफ की टीम ने लापता युवक के शव को नदी से बरामद से परिजनों को सौंप दिया।
: अनुपम अनूप