ज्ञानवापी परिसर में कथित शिवलिंग वाले तालाब की होगी सफाई, सुप्रीम कोर्ट का आदेश :

ज्ञानवापी परिसर में कथित शिवलिंग वाले तालाब की होगी सफाई, सुप्रीम कोर्ट का आदेश :

0
77

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में एक वजूखाना है, जहां मुस्लिम समुदाय के लोग वजू किया करते थे. इस एरिया को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मई 2022 में सील कर दिया गया था. अब यहां स्थित तालाब में मछलियां मर गई हैं और इसी की सफाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश जारी किया है.

image 129

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सील बंद क्षेत्र को सुप्रीम कोर्ट ने खोलने का आदेश दे दिया है. हिंदू पक्ष का दावा है कि सीलबंद क्षेत्र में ‘शिवलिंग विराजमान हैं और उसी क्षेत्र में बहुत सारी मछलियां मर गई हैं. ऐसे में उसके साफ-सफाई की जरूरत है. सील एरिया में वजूखाना है, जहां मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिद में नमाज से पहले वजू किया करते थे. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस एयरिया को मई 2022 में बंद किया गया था. यहां एक तालाब है और उसी तालाब की सफाई होनी है

हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने सीलबंद एरिया को खोलकर उसके सफाई को मंजूरी दी है. उन्होंने बताया कि सालों से यह एरिया बंद है और पहली बार खुलने जा रहा है. सीलबंद एरिया में किसी की एंट्री नहीं थी. मुस्लिम पक्ष के भी वहां वजू करने पर रोक था. मुस्लिम समुदाय के लोग भी जब मस्जिद में नमाज के लिए जाते हैं तो उन्हें परेशानी होती है और वे भी सील एरिया के सफाई के पक्ष में है. सफाई का काम वाराणसी के जिलाधिकारी की निगरानी में

होगा.

20-25 दिसंबर के बीच तालाब में मर गई थीं मछलियां

: सचिन तिवारी

Follow Facebook Page :http://facebook.com/thekhabardar.com

Follow Instagram Account :http://instagram.com/thekhabardarnews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here