भोपाल में 41 लोगों को कुत्तों ने काटा : प्रशासन एक्शन मोड में, महापौर ने ली बैठक

0
60
41 people were bitten by dogs in Bhopal: Administration in action mode, Mayor took meeting

राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को पूरे भोपाल में 41 लोगों को कुत्तों ने काटा है। जिसके चलते राजधानी में दहशत का माहौल बना हुआ है।

भोपाल में आवारा कुत्तों के काटने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। मंगलवार को 41 लोगों को कुत्तों ने अपना शिकार बना लिया। वहीं, मिसरोद इलाके में 2 मामले सामने आए हैं। बड़ी संख्या में डॉग बाइट की वजह से जेपी अस्पताल में मरीजों की भीड़ लग गई है।

इससे पहले 10 जनवरी को एक 7 माह के मासूम को कुत्तों ने नोंच-नोंचकर मार डाला। 11 जनवरी को एक 3 साल के बच्चे को कॉलोनी के आवारा कुत्तों ने काट लिया। पिता ने शिकायत की तो पेट लवर महिला ने मारपीट कर दी। 15 जनवरी को एक साथ 4 मामले सामने आए। जिनमें एक 3 साल का बच्चा भी शामिल है।

हेल्पलाइन में आई कई शिकायतें
मंगलवार को महापौर ने हेल्पलाइन पर भी सुनवाई की। यहां कुत्तों को लेकर कुल 321 शिकायतें सामने आ चुकी हैं। ऐसे में महापौर ने निगम अधिकारियों को डॉग पकड़ने के लिए टीम बढ़ाने को कहा है।

पेट लवर्स पर दर्ज हो चुके केस
शहर में आवारा कुत्ते बच्चों की जान ले रहे हैं, बावजूद इसके कुछ पेट लवर कुत्तों को पकड़ने नहीं दे रहे हैं। ये पेट लवर हिंसक कुत्तों की सूचना देने वालों और निगम की डॉग स्क्वाड को भी निशाना बना रहे हैं। ऐसे में अब निगम एक्शन मोड में आ गया है। हाल ही में दो मामलों में पेट लवर्स के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

प्रशासन ने किया कुत्तों को पकड़ने का इंतजाम

राजधनी में आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक को देखते हुए महापौर मालती राय ने बैठक भी ली…जिसमें शहर में घूम रहे आवारा कुत्तों को पकड़ने को लेकर चर्चा की गई…डॉग बाइट के कारण हालात ऐसे हो गए हैं, कि अस्पताल में एंटी रैबीज इंजेक्शन तक कम पड़ने लगे हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here