रीवा देवतालाब शिव मंदिर परिसर में कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने आज श्रमदान कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया इस दौरान अपार कैरेक्टर एवं एडिशनल एसपी मऊगंज सहित अन्यलोक उपस्थित रहे। इसके पश्चात कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में देवतालाब शिव मंदिर प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 22 जनवरी को आयोजित होने वाले वृहद कार्यक्रम के बारे में विस्तृत में चर्चा की गई। बैठक में लोगों से धार्मिक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया गया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों, व्यापारियों द्वारा दीपोत्सव कार्यक्रम के साथ धार्मिक अनुष्ठान, भजन-कीर्तन एवं भंडारे के आयोजन की बात कही गई। इस दौरान कलेक्टर ने पर्यटन विभाग द्वारा बनाए जा रहे शिव मंदिर परिक्रमा क्षेत्र एवं अन्य निर्माण कार्यों का जायजा लिया गया तथा बेहतर निर्माण कार्य के साथ अन्य सुविधाजनक निर्माण कार्यों को कराने के निर्देश दिए मंदिर के उत्तरी छोर के मुख्य दरवाजे पर सीढ़ी के निर्माण के साथ बड़े गेट के साथ एक छोटा गेट भी लगाए जाने के लिए निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया गया। शिवकुण्ड की सफाई के लिए भी निर्देश दिए गए।
:अनुपम अनूप