जबलपुर के होमसाइंस कॉलेज का सैकड़ों छात्राओं ने घेराव करते हुए तालाबंदी कर दी। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों से भी एन.एस.यू.आई के छात्र छात्राएं भिड़ गए। पुलिस लगातार छात्रों को समझाइश दे रही थी पर छात्र थे कि जबरन प्रिंसिपल के कमरे में घुसने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो छात्र-छात्राएं पुलिस से झड़प करने लगे। लगातार बढ़ते विवाद को देखते हुए कालेज में चार थानों की पुलिस पहुंची और अपने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समझाई देने में जुटी रही।
नाराज छात्रों का कहना है कि सेकंड ईयर में एक साथ सैकड़ों छात्राओं को फेल कर दिया गया और जब मूल्यांकन के लिए आवेदन किया गया तो वह भी नहीं किया गया। एन.एस.यू.आई के कार्यकर्ताओं का कहना है कि बिना किसी वजह के छात्राओं को फेल किया जा रहा है। वही पी.जी डिप्लोमा वाली जो 11 छात्राएं थी उनका सिलेबर्स कंप्लीट नहीं हुआ और एग्जाम ले लिया गया, नतीजन वह फेल हो गई। वही हाल ही में हुए एटीकेटी के एग्जाम में भी छात्राओं को और भी कम नंबर आए।
परीक्षा में फेल होने से नाराज छात्राओं ने एन.एस.यू.आई के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कॉलेज का घेराव किया और फिर तालाबंदी कर दी। पुलिस छात्राओं को समझाइश देती रही पर छात्राएं थी कि अपनी मांगों पर अड़ी रही। छात्राओं की मांग है कि उनकी उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन हो।