Friday, December 5, 2025

INDIA या NDA, किस गठबंधन में शामिल होंगी मायावती? जन्मदिन पर किया बड़ा एलान

INDIA या NDA, किस गठबंधन में शामिल होंगी मायावती? जन्मदिन पर किया बड़ा एलान

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर मायावती (Mayawati) ने जन्मदिन पर बड़ा एलान किया है. उन्होंने INDIA या NDA अलायंस में जाने पर अहम फैसला कर लिया है.

WhatsApp Image 2024 01 15 at 12.54.17 c9351810

UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर मायावती ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने इंडिया और एनडीए दोनों अलायंस में जाने से इनकार किया है. उन्होंने कहा है कि बसपा अकेले चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा अलायंस में वोट ट्रांसफर नहीं होता. हमारी पार्टी लोकसभा के चुनाव अकेले ही लड़ेगी. मायावती ने कहा कि हम इंडिया अलायंस में शामिल नहीं होंगे.

बसपा चीफ ने कहा कि हमारी पार्टी किसी भी गठबंधन में शामिल नहीं होगी. हमारी पार्टी लोकसभा के चुनाव अकेले इसलिए लड़ती है क्योंकि इसकी कमान एक दलित के हाथों में है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी. हम किसी गठबंधन में नहीं जाएंगे. साल 2007 की तरह हमारी पार्टी लोकसभा में भी बेहतर परिणाम देगी. हमारी पार्टी का सर्वोच्च नेतृत्व एक दलित के हाथ में है. गठबंधन करने पर हमारा वोट तो उन्हें मिल जाता है. मगर उनका वोट ख़ासकर सवर्ण वोट हमें नहीं मिलता है.

गठबंधन से होता है नुकसान
मायावती ने कहा कि गठबंधन में चुनाव लड़ने से बसपा को नुकसान होता है. देश की अधिकांश पार्टियाँ बसपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहती हैं. मायावती यह संभावना भी जता रही हैं कि ईवीएम का सिस्टम कभी भी खत्म हो सकता है. बसपा चीफ ने कहा कि अगर मेरी पार्टी के कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में अच्छे नतीजे लाते है तो यही मेरे लिए गिफ्ट होगा.

दरअसल, बीते दिनों के दौरान मायावती के इंडिया गठबंधन में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई थीं. तब यूपी कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा था, ‘गठबंधन के लिए समन्वय समिति बात कर रही है. हालांकि क्या बात हुई है मुझे नहीं मालूम. लेकिन बीएसपी को इंडिया गठबंधन में लाने का प्रयास किया जा रहा है.’

बता दें कि अब मायावती के बयान से स्पष्ट हो गया कि वो किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं होंगी और बीएसपी आगामी चुनाव अकेले लड़ेगी. वहीं उनके एलान से इंडिया गठबंधन को भी झटका लगा है, कई नेताओं को मायावती के साथ आने की उम्मीद थी.

UP Politics: सपा प्रमुख पर मायावती का गंभीर आरोप, कहा- अखिलेश ने गिरगिट की तरह रंग बदला

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores