कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे गुढ़ विधायक माननीय नागेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय खेल उत्थान परिषद द्वारा सम्पन्न किया गया सम्मान एवं खेल कार्यक्रम।
गुढ़ विधानसभा अंतर्गत है आपको बता दें कि गुढ़ नगर सीमा से लगे ग्राम पंचायत बंजारी (तहसील गुढ़) के पास संचालित बी. एस. एस. कान्वेन्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल बंजारी में प्रत्येक वर्ष की भांति आज भी स्व. श्री पी० के० पचौरी की 10वी पुण्य तिथि के अवसर पर आज दिनांक 14 जनवरी 2024 को सेवानिवृत्त शिक्षको एवं खिलाडियो का सम्मान समारोह राष्ट्रीय खेल उत्थान परिषद द्वारा सम्पन्न किया गया है। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुढ़ वि.स. क्षेत्र गुढ विधायक मा. नागेन्द्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रुप मे भाजपा के वरिष्ट नेता विश्वभरनाथ पटेल, मंण्डल अध्यक्ष कपूरचंन्द्र सोनी, रामायण प्रसाद मिश्रा, पत्रकार शशिकान्त मिश्रा रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. पवन पचौरी व विद्यालय के अध्यक्ष श्री हरीश पाण्डेय द्वारा किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम मे सर्व प्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. नागेन्द्र सिंह एवं अन्य अतिथियों द्वारा स्वः पीके पचौरी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर द्वीप प्रज्वलित किया गया तत्पश्चात अतिथि द्वारा स्वः श्री पचौरी जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया तथा इसके बाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुढ़ विधायक नागेन्द्र सिंह ने अपनी जीत एवं नव वर्ष की सभी को शुभ कामनाएं देते हुए स्वः पचौरी जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धासुमन के फूल अर्पित कर खेल को बढ़ावा देने की बात कहते हुए विद्यालय एवं छात्रो की उज्वल भविष्य की कामना की तत्पश्चात मुख्य अति द्वारा सेवा निवृत्त शिक्षको व विद्यालय परिवार द्वारा माला फूल से स्वागत करते हुए साल व प्रतीक चिन्ह भेट कर मुख्य अतिथि का भाव्य स्वागत किया गया तथा स्वागत कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि जी एवं संस्था संचालक व विद्यालय परिवार द्वारा सेवा निवृत्त शिक्षको एवं अतिथियों सहित कराते खिलाडियों का भी प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तत्पश्चात खेल का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गयाI इस आवसर पर मुख्य रुप से डाँ. पवन पचौरी, संजीव पाण्डेय, सुरेश त्रिपाठी, आई पी तिवारी, डाँ. संजय सिंह, ओम प्रकाश दुबे, रामभूषण मिश्रा, डॉ. संजीव पाण्डेय, शशिकांन्त मिश्रा,सिंद्धशरण चौरसिया,विनोद पाण्डेय,नीलमणि मिश्रा, बिष्णु प्रताप सिंह,पंडित इन्द्रभान उपाध्याय, एङ.अनंत कुमार गुप्ता,गीता तिवारी,विष्णु प्रसाद मिश्रा,विजय नामदेव,देवेन्द्र सिंह,राजेश चौरसिया,पूर्व सरपंच बंजारी सुखेन्द्र पटेल,गेरुई सरपंच दीनानाथ केवट सहित विद्यालय के छात्र छात्राए एवं संस्था के शिक्षक शिक्षिकाए व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। जवकि कार्यक्रम का सफल संचालन बरमेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा किया गया। और कार्यक्रम की शुरुआत में संस्था के छात्राओ द्वारा मंगत स्वागत गीत से स्वागत किया गया।
: अनुपम अनूप
Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Rewa News: स्वः पीके पचौरी जी के 10 वी पुण्य तिथि पर सेवानिवृत्त शिक्षको एवं खिलाडियो का सम्मान समारोह बी.एस.एस. कान्वेन्ट स्कूल बंजारी गुढ़ में संम्पन्न