ग्राम पंचायत उसकी मे विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन
रीवा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सृजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले के प्रत्येक भागो मे पहुंच रही है।मध्यप्रदेश शाशन के मुख्यमंत्री डां. मोहन यादव नें उज्जैन से इस यात्रा का शुभारम्भ किया था। यह यात्रा प्रदेश के प्रत्येक गांव तथा नगरीय क्षेत्र मे जाकर सरकार की योजनाओं के माध्यम से जनता को लाभान्वित करने की दिशा मे काम कर रही है।इस यात्रा को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए सरकार के साथ साथ पूरी भाजपा लगी हुई है।
यात्रा के इसी कड़ी मे जनपद जवा के ग्राम पंचायत उसकी मे मोदी सरकार की गारंटी को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ जैसे ही गांव मे पहुंचा तो ग्रामवासियो नें रथ का आत्मीय स्वागत किया।तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्यातिथि सांसद जनार्दन मिश्रा द्वारा कन्या पूजन व माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ववलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।कार्यक्रम मे मंचासीन अतिथियों व विभागीय कर्मचारी-अधिकारियो का परिचय मंच का संचालन कर रहे वरिष्ठ समाजसेवी मुद्रीका प्रसाद तिवारी नें कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा सरपंच राहुल वर्मा नें की।कार्यक्रम मे मोदी गारंटी वैन के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार के कार्यक्रमों को दिखाया गया।उपस्थिति ग्रामीणों को 2047 तक विकसित भारत बनाने के सांसद द्वारा शपथ भी दिलाई गयी।चौपाल मे ग्रामीण पंचायत विकास विभाग, विद्युत विभाग, महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ विभाग, क़ृषि विभाग, बैकिंग विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए थे जिसका सांसद द्वारा अवलोकन किया गया। इसके साथ ही कैम्प के माध्यम से आयुष्मान कार्ड, उज्जबला गैस, विधवा, विकलांग, वृद्धा पेंशन,शौचालय आदि स्टाल के माध्यम से लोगो को जागरूक भी किया गया।
कार्यक्रम मे रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा नें ग्रामवासियो के साथ केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे मे चर्चा की साथ ही ग्रामवासियो को प्राण प्रतिष्ठा की शपथ दिलाई,भारत को विकसित भारत बनाने का लक्ष्य देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिया गया और उस दिशा मे देश आगे बढ़ रहा है। मोदी सरकार के विगत साढ़े नौ वर्ष गरीब कल्याण के वर्ष रहे है। विकसित भारत संकल्प यात्रा 130 करोड़ देशवासियो को विकसित करने की यात्रा है।श्री मिश्रा नें कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा एक जन आंदोलन का स्वरूप ले चुका है यह यात्रा उन लोगो तक सरकार कि योजनाए और सुविधाएं लेकर जा रही है कई योजनाए ग़रीबी उन्मूलन कि दिशा मे बड़ा काम शुरू हुआ है।
तत्पश्चात ग्राम पंचायत उसकी को विकास कार्य मे अग्रिणी भूमिका निभाने व शाशन की विभिन्न योजनाओं को पात्र हितग्राहियो को लाभ दिलाने ग्राम रोजगार सहायक ओमप्रकाश मिश्रा को सांसद नें सराहना करते हुए सम्मानित किया। इसके साथ ही यात्रा के क्विज विजेता मे क्रमशः प्रथम स्थान राहुल गौतम,आनंद मिश्रा व धर्मराज सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सांसद नें सम्मानित किया। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से नागेंद्र सिंह,सुशीला देवी,आनंद तिवारी,मालती पाण्डेय,डा. सुशील कोल,मनीष मिश्रा,रवि सिंह तोमर, रूद्र प्रताप सिंह,वीरेंद्र सिंह, पवन तोमर(राजू),चंद्रप्रकाश मिश्रा,मनिकामना प्रसाद तिवारी,माधव दीक्षित,विद्याभूषण तिवारी,संदीप सिंह,सुशील सिंह, बालेन्द्र सिंह,रावेन्द्र द्विवेदी,आशीष श्रीवास्तव, महेंद्र सिंह,केशव प्रसाद वर्मा,धर्मराज सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
: अनुपम अनूप
Rewa News: विकसित भारत संकल्प यात्रा से हम भारत भव्य बनायेगे:जनार्दन मिश्रा
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान