Friday, December 5, 2025

Rewa News: शुभकामना मेडिकल स्टोर संचालक मनमानी तरीके से दुकान में कर्मचारी रख कर लोगों की जिंदगी के साथ करते हैं खिलवाड़

रीवा जिले के बीचो-बीच सिरमौर चौराहा स्थित तानसेन परिसर में सैकड़ो की तादात में मेडिकल स्टोर स्थापित है और उन मेडिकल स्टोर में काम करने वाले कर्मचारी फॉर्मिस्ट की जगह लड़कों को रखकर दवाइयां बिकवाई जाती है ताजा मामला शुभकामना मेडिकल स्टोर का है जिसमें एक दिन पूर्व पत्रकार यज्ञ प्रताप सिंह के द्वारा एलर्जी की एक ड्रॉप नाक में डालने के लिए ली गई थी यह प्रताप सिंह के द्वारा सिंपल के तौर पर दूसरी जो दवाई थी जो खत्म हो चुकी थी उसकी मेडिकल स्टोर में खड़े व्यक्ति को दिखाया गया था जो वीडियो में व्यक्ति यह कह रहा है कि हां मैंने देखा था इसके बाद भी वह सही दवा न देकर अपनी दुकान को चलाने के लिए उन्हें दूसरी दवा दे दिया जिसके कारण रात में उन्हें ज्यादा एलर्जी महसूस हुई और रात भर लगातार छींक आती रे किसी तरह भी रात बीतने के बाद जब वह सुबह मेडिकल स्टोर पहुंचे तो मेडिकल स्टोर के जो संचालक है उनके द्वारा वापस करने से मना किया गया साथ ही यह भी कहा गया कि आप चाहे जिंदा रहो या मर जाओ मुझे कोई मतलब नहीं है हालांकि इसके बाद एक प्रताप सिंह को द्वारा जब वीडियो बनाने बनाने लगे तो दूसरे उसके साथी ने उनकी दवा वापस की और उन्हें 350 रुपए दिए अब इसमें सोचने वाली बात यह है कि इस तरह से यह कैसे आम आदमियों के साथ बर्ताव करते होंगे जब एक पत्रकार के द्वारा उनसे बदतमीजी की गई और शक्ति बरतने के बाद वीडियो बनाने के बाद उसका पैसा वापस किया गया सबसे बड़ी बात यह है कि रीवा जिले के अंदर जितने भी मेडिकल स्टोर है उसके अंदर एक व्यक्ति जो फॉर्मेट होता है जिसके नाम से लाइसेंस होता है उसके अलावा उसमें काम करने वाले सब दशमी आठवीं पास स्टूडेंट है जिन्हें मेडिकल के बारे में कोई तजुर्बा नहीं होता है सिर्फ पर्ची देखकर और दवाई पकड़ा देते हैं कई लोगों को तो यह भी नहीं पता है की दवाई देना क्या है और वही कारण था कि उसे शख्स को यह पता नहीं था जिसके कारण मुझे रात भर तकलीफ झेलना पड़ा और सुबह जब मैं दवा वापस करने पहुंचा तो विवाद का सामना करना पड़ा ऐसे मेडिकल स्टरों को तत्काल प्रभाव से बंद करना चाहिए और ऐसे मेडिकल स्टोर जिन में मेडिकल संबंधित पढ़ाई न किए हुए स्टूडेंट कम कर रहे हो उनको तत्काल प्रभाव से बंद कर देना चाहिए ताला लगा देना चाहिए ताकि किसी भी सीधे-साधे व्यक्ति की जानना के साथ यह खिलवाड़ ना कर सके यही हमारे देश का दुर्भाग्य है कि ना तो कानून व्यवस्था सही से काम करती और ना स्वास्थ्य विभाग व्यवस्था देखने वाले स्वास्थ्य के अधिकारी काम करते हैं जिसके कारण हर जगह लापरवाही होती है और यह इन पैसे की लालच में इंसानों की जान के साथ खिलवाड़ करते हैं ।
अनुपम अनूप

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores