प्राचीनतम परम्परा रूपी कला को प्रोत्साहन बनाये रखने के लिए छात्र परिषद मैहर के पदाधिकारियों जिलाध्यक्ष छात्र परिषद दिनेश कुमार के नेतृत्व में मैहर के सीकैट कम्प्यूटर कालेज में कक्षा 9 से कॉलेज स्तर तक की बालिकाओं द्वारा एक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय पंरपरा को जीवित रखने के उद्देश्य से आकषर्क सन्देश देती हुई रंगोली बनाई गई।
इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में संचालक सीकैट कालेज घनश्याम दास रस्तोगी,विशिस्ट अतिथि वरिष्ट पत्रकार रवींद्र सिंह मन्जू सर, आनन्द श्रीवास्तव, हिमांशु रस्तोगी,आदि के साथ कालेज के आचार्य उपस्थित रहे। आयोजक मण्डल के प्रमुख,,,, हमारे संवाददाता रवींद्र सिंह मन्जू सर जी को बताया कि वास्तव में दीपावली के पुनीत पर्व पर जो यह रंगोली आयोजित की गई उसके लिए सहभागिता देने वाले सभी विधालय के संचालक प्राचार्य गण अभिभावक गण छात्राएं बधाई के पात्र है जिन्होंने सत्य सनातन धर्म की प्राचीनतम परम्परा को बनाये रखा हुआ है।
रवींद्र सिंह (मन्जू सर) मैहर की कलम कहती है कि ऐसी प्रतियोगिता शाशन प्रशाशन सरकार के द्वारा आयोजित होनी चाहिए इसके लिए बोद्धिक समाजिक वरिष्ठ लोगो को अभिपेरन प्रदान करने हेतु प्रयास करना होगा। नही तो जिस प्रकार और भी कलाएं विलुप्त हो चुकी है उसी प्रकार इनका भी अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। इस हेतु ऐसी कलाओं को बनाये रखने के लिए सरकार एवम प्रतिनिधि वरिष्ठ समाजसेवियों बौद्धिक लोगो को आगे आना होगा।
कार्यक्रम के समापन पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम अंकिता ताम्रकार, दिव्तीय काजल सिंह, तृतीय संध्या कुशवाहा,एवम 3 संतावना पुरुस्कार सभी को प्रमाण पत्र मंचासीन अतिथियों द्वारा प्रमाणपत्र के साथ प्रदान किये गए।
इस अवसर पर साक्षी सिंह, रक्षा तिवारी,साक्षी तिवारी,खुशी सिंह,दीपाजंलि सिंह,एकता रिछारिया, अंशिका बर्मन, सागर सिंह,दिशा पटेल, नन्दनी सेन,सचिन पटेल,अनुज पटेल,साक्षी विश्वकर्मा आदि उपस्थित रही।इस अवसर पर कॉलेज के संचालक घनश्याम रस्तोगी एवम रवींद्र सिंह मन्जू सर ने अपना उद्बोधन प्रदान किया।