परिवहन सुरक्षा स्क्वाड द्वारा आज की जाँच के दौरान नियम विरुद्ध चलते पाये जाने 9 बसों के विरुद्ध की गई चालानी कार्यवाही इन बसों में एक स्कूल भी शामिल है इन बसों में फ़ास्टेड बॉक्स स्पीड गवर्नर और परमिट शर्तो का उल्लंघन करते पाये जाने के कारण कार्यवाही की गई। इसके अलावा परिवहन सुरक्षा स्क्वाड द्वारा एक ट्रक बिना परमिट रीवा बाइपास पर चलता हुआ पाया गया जिसमें मौक़े पर कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं पाये गये इसके इसके अलावा एक वाहन mp17 hh 2810 माननीय न्यायालय के द्वारा मुक्त किया गया और उक्त ट्रक से चार गुना शास्ति वशूल कर 38800 /- रुपये का जुर्माना किया गया आर टी ओ रीवा के निर्देशन में यह कार्यवाही परिवहन सुरक्षा स्क्वाड द्वारा की गई।आज की गई इस कार्यवाही से 92500 रुपये की चालानो कार्यवाही कर शासकीय राजस्व वशूल् किया गया।
रीवा। एसडीएम हुजूर सुश्री वैशाली जैन के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों ने रतहरा बाईपास में औचक निरीक्षण के दौरान वाहनों से अवैध वसूली करते पाए जाने पर चार व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की। निरीक्षण के दौरान एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में तथा तीन अन्य व्यक्ति अवैध वसूली कर रहे थे, जिनसे वसूली की रसीद जप्त कर कार्यवाही की गई तथा अभी भी लगातार दल द्वारा औचक निरीक्षण कर शहर में कार्यवाहियां की जा रही हैं।
अनुपम अनूप
रीवा। एसडीएम हुजूर सुश्री वैशाली जैन के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों ने रतहरा बाईपास में औचक निरीक्षण के दौरान वाहनों से अवैध वसूली करते पाए जाने पर चार व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की। निरीक्षण के दौरान एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में तथा तीन अन्य व्यक्ति अवैध वसूली कर रहे थे, जिनसे वसूली की रसीद जप्त कर कार्यवाही की गई तथा अभी भी लगातार दल द्वारा औचक निरीक्षण कर शहर में कार्यवाहियां की जा रही हैं।
अनुपम अनूप