Sunday, December 14, 2025

Rewa News: 37 वर्षों में पहली बार विंध्य के दीपक करेंगे ग्वालियर के कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व।

ग्वालियर के कैडबरी कंपनी में विगत 37 वर्षों से हर वर्ष कर्मचारियों का चुनाव कराया जाता है उसी के परिपेक्ष्य में इस वर्ष भी चुनाव कराए गए इस चुनाव में लगभग 41 लोगों ने हिस्सेदारी किया था कुल मतदान लगभग 400 हुआ लेकिन इस बार ग्वालियर इतिहास में विंध्य के त्यौंथर तहसील के लोहसाईन गांव में जन्मे दीपक मिश्रा पिता संपूर्णांद मिश्रा ने 400 में से 276 वोट हासिल कर रिकार्ड तोड़ जीत हासिल किया है दीपक की इस जीत पर ग्वालियर ही नहीं वल्कि पूरा विंध्य गौरान्वित महसूस कर रहा है ।
आपको बता दें कि दीपक मिश्रा को ACW इकाई मालनपुर यूनियन का चेयरमैन निर्वाचित होने पर सभी वरिष्ठ जनों से आशीर्वाद रूपी प्यार का अपेक्षा कर इस जीत पर अपने माता पिता के संस्कारों की जीत बताया है उन्होंने बताया की हमारे पापा सदैव समाज के हर सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते हैं उन्हीं के पद कमलों पर चलते हुए हमने भी हमेशा लोगों के बीच रहकर कुछ अच्छा करने की चाहत रखता था आज उसी का प्रतिफल है कि छोटे से कस्बे से चलकर ग्वालियर जैसी सिटी में यूनियन का चेयरमैन निर्वाचित हो पाया हूं ।
दीपक मिश्रा की जीत पर त्यौंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी राज, पूर्व विधायक श्यामलाल द्विवेदी, कौशलेश तिवारी , पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील मिश्रा , डॉ० अनिल तिवारी , नगर परिषद त्यौंथर की अध्यक्ष कृष्णावती शुक्ला, धर्मेश शुक्ल , जिला पंचायत सदस्य गीता माझी ,अभिजीत मिश्रा,युवा मोर्चा अध्यक्ष जैनेंद्र मिश्रा भोथी ,अखिलेश गुप्ता ,पत्रकार आशुतोष शुक्ल, निर्भय दिवेदी सहित तमाम विंध्यवासियों ने बधाई देते हुए अपनी खुशी जाहिर की है ।।
- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores