रीवा शहर में कांग्रेस महापौर अजय मिश्रा बाबा की फर्जी फेसबुक आईडी बनाए जाने का मामला सामने आया है। शिकायती आवेदन मिलने के बाद हड़कंप मच गया। तुरंत पुलिस के आला अधिकारियों ने साइबर सेल को मामले की जांच सौंपी है। फिलहाल साइबर सेल के निरीक्षक वीरेन्द सिंह पटेल अपने स्तर से मामले को देखते हुए नकली मेयर को खोज रहे है।
महापौर के सचिव एमएस सिद्दीकी ने रविवार की देर शाम नगर निगम कार्यालय की ओर से पत्र भेजकर शिकायत की है। उन्होंने दावा किया कि ‘कांग्रेस महापौर अजय मिश्रा बाबा’ नाम से बनी फेसबुक आईडी मेयर की नहीं है। ऐसे में फर्जी फेसबुक आईडी बंदकर कर संबंधित व्यक्ति की जांच करें। साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
भोपाल में है महापौर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की वोटिंग के चलते महापौर अजय मिश्रा बाबा भोपाल प्रवास पर है। उनको बीते दिन दोपहर में किसी परचित व्यक्ति ने फर्जी फेसबुक आईडी की जानकारी दी। ऐसे में मेयर ने इस मामले की सूचना अपने सचिव को दी। सचिव ने नगर निगम से पत्र तैयार कराते हुए साइबर सेल रीवा को भेजवाया है।