सड़क पर संचालित हों रही विद्यालय
मऊगंज विद्यालय में नहीं है पार्क और ग्राउंड बिना मापदंड के चल रही विद्यालय शिक्षा विभाग की कार्यालय रीवा से संचालित मामला मऊगंज जिले के अमित पब्लिक स्कूल का है जहां भारी भरकम फीस लेकर छात्रों को नहीं दी जा रही कोई सुविधा स्कूल विद्यालय चालू और बंद होने के समय सड़क पर वाहन व मोटरसाइकिल खड़ी करके घंटों लगते हैं जाम जिसे आए दिन यातायात प्रभावित होता है नियम विरुद्ध संचालित बहु मंजिला इमारत पर संचालित विद्यालय का जिला मऊगंज शिक्षा अधिकारी नहीं करते निरीक्षण जिला शिक्षा अधिकारी का कार्यालय रीवा से संचालित हो रहा इस तरह की भ्रष्ट व्यवस्था से मऊगंज में कई वर्षों से अमित पब्लिक विद्यालय संचालित है पूरी फीस वसूलने के बावजूद विद्यालय में पेयजल लायब्रेरी प्रयोग शाला खेल मैदान वाहन पार्क की व्यवस्था नहीं है
नर्सरी की कक्षा तीसरी मंजिल में
तीसरी मंजिल पर संचालित अमित पब्लिक विद्यालय जहां पर नर्सरी के नन्हे मुन्ने बच्चों को तीसरी मंजिल पर बैठकर ज्ञान दिया जा रहा है नर्सरी के छात्रों को तीसरी मंजिल पर बैठकर ज्ञान लेना किसी खतरे से कम नहीं है विद्यालय की अन्य कक्षाएं गैलरी व छत ग्राउंड पर संचालित है इस तरह संचालित विद्यालयों की मऊगंज शिक्षा अधिकारी द्वारा कभी भी निरीक्षण नहीं किया जाता है एक तरफ जहां छात्रों का भविष्य खतरे में है वहीं दूसरी तरफ अभिभावक भी लूटने को मजबूर है शिक्षा की इस व्यवस्था को शिक्षा अधिकारी द्वारा कभी भी निरीक्षण नहीं किया जाता।
: अनुपम अनूप
Mauganj News: विद्यालय में नहीं है पार्क और ग्राउंड बिना मापदंड के चल रही विद्यालय
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान