Friday, December 5, 2025

संत श्री गाडगे महाराज प्रतिमा का अनावरण: कल्याण और सद्भाव का उत्सव”

कल्याण और सद्भाव का उत्सव"

संत श्री गाडगे आश्रम, सदावल रोड, उज्जैन में संत श्री गाडगे महाराज की प्रतिमा के शुभ उद्घाटन के साक्षी बनें। महंत श्री रवींद्र पुरी जी महाराज और श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा पुरी जी महाराज की अध्यक्षता में यह समारोह विशिष्ट अतिथि विधायक श्री अनिल जैन, महापौर मुकेश ततवाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री की पवित्र उपस्थिति में संपन्न हुआ। आध्यात्मिक नेताओं और प्रतिष्ठित हस्तियों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में संत श्री गाडगे महाराज की विरासत का सम्मान किया गया, जिसमें लोक कल्याण, भजन कीर्तन और सामाजिक एकता पर जोर दिया गया। यह प्रतिमा, श्री बाबूलाल नारोलिया की स्मृति में यशवंत नारोलिया द्वारा दी गविरासत का सम्मान

इस कार्यक्रम में प्रतिमा का दान के रूप में श्री मालवीय रजक 84 पंचायत के भूतपूर्व अध्यक्ष स्व श्री बाबूलाल जी नारोलिया जी की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र यशवंत जी मुकेश जी अशोक जी नारोलिया द्वारा भेंट की गई
पुरबिया रजक समाज अध्यक्ष शंकर जी परमार एवं पूरी टीम द्वारा इस उत्कृष्ट कार्य के करने पर श्री सत्यनारायण मंदिर मालवीय रजक 84 पंचायत एवं श्री मालवीय रजक जनकल्याण सेवा समिति उज्जैन पंच की ओर से पूरी टीम का स्वागत सम्मान किया गया
एवं मूर्ति दानदाता श्री यशवंत जी नारोलिया द्वारा अध्यक्ष शंकर जी परमार एवं वरिष्ठ समाजसेवी संयोजक श्री आनंदीलाल जी सोलंकी का साफा बनाकर स्वागत सम्मान किया गया कार्यक्रम में इस कार्यक्रम में समिति के मुख्य रूप से संरक्षक मांगीलाल जी बागी महासचिव संतोष बागी सचिव राजेंद्र राठौर वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र पटेल कोषाध्यक्ष मनोज सोलंकी उपाध्यक्ष मनोज बागी मीडिया प्रभारी रत्नेश परमार संयोजक आनंदीलाल जी सोलंकी मुकेश गोड राजेंद्र बागी मुकेश परमार पवन गोड संजय मदनपुरिया किशोर बागी संजय गौड़ धर्मेंद्र परमार राजेंद्र सोलंकी राजेश बाथली मनोज बागी रितेश गोड निखिल बाथलिया आदि मुख्य रूप से सम्मिलित से थे आभार श्री सत्यनारायण मंदिर समिति के प्रभारी हितेश मालवीय ने व्यक्त किया यह जानकारी मीडिया प्रभारी रत्नेश परमार नेदी

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores