Friday, December 5, 2025

The Khabardar News “ग्रामीण विकास निधि घोटाला: ₹27.95 लाख के गबन के लिए पूर्व सरपंचों को जेल का आदेश”

पूर्व सरपंचों को जेल का आदेश"

चार ग्राम पंचायतों में सरपंच, सचिव और ग्राम रोजगार सहायकों की मिलीभगत से कुल 27.95 लाख रुपए का बड़ा घोटाला सामने आया है। कुछ राशि जमा करने के बावजूद, शेष राशि का भुगतान नहीं किया गया है, जिसके कारण जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार को पूर्व सरपंचों के लिए जेल के आदेश जारी करने पड़े। गबन की रकम नहीं चुकाने पर उन्हें एक माह की जेल होगी.

इन पूर्व सरपंच को जेल भेजा जाएगा

image 41
  • डबरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत बारोल के पूर्व सरपंच मुन्नालाला आदिवासी को 30 दिन की जेल भुगताने के लिए डबरा उपजेल अधीक्षक को आदेश दिया गया है। ग्राम पंचायत में 4 लाख 76 हजार रुपए 14 वें वित्त आयोग से विकास कार्यों के लिए आई थी। जिसमें से नियमों के विपरित जाकर सोलर लाइट खरीदी गई और इसे शासकीय धनराशि का उपयोग माना गया। नोटिस देने के बाद मुन्नालाला ने कुछ राशि जमा की, लेकिन 1 लाख 28 हजार नहीं चुकाए।
  • भितरवार ब्लॉक की करहिया ग्राम पंचायत की पूर्व सरपंच गुड्डी बाई बाथम ने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के अंतर्गत 4 अपात्र लोगों को आवास का लाभ दिया। जिसमें 4 लाख रुपए का दुरुपयोग किया, जिसके लिए गुड्डी बाथम व सचिव और ग्राम रोजगार सहायक को नोटिस दिए गए। गुड्डी बाई ने 1 लाख 30 हजार रुपए जमा नहीं कराए, अब गुड्डी को 30 दिन की जेल भुगताने के आदेश दिए गए हैं।
  • भितरवार ब्लॉक की ग्राम पंचायत ईटमा की पूर्व सरपंच रामश्री को भ्रष्टाचार की राशि सरकारी खजाने में जमा नहीं कराने पर 30 दिन की जेल भुगताने के आदेश दिए हैं। ग्राम पंचायत में निर्मल भारत अभियान के तहत व्यक्तिगत शौचालय की राशि 1,01, 200 रुपए, परफारमेंस ग्रांट फंड में 2,85,000 रुपए, पंच परमेश्वर योजना में 17,72,700 रुपए कुल 21,58,900 रुपए का आहरण किया गया। जिसका गबन किया गया और नोटिस के बाद भी रामश्री ने गबन की राशि में से 56 हजार 284 रुपए जमा नहीं कराए।
  • भितरवार ब्लॉक की ग्राम पंचायत हरसी की तत्कालीन सरपंच गुड्डी बाई बाथम ने मनरेगा योजना के तहत मृत, शासकीय सेवारत व एक ही व्यक्ति के कई जॉब कार्ड बनाकर फर्जी भुगतान कराया। जांच में गुड्डी बाई, सचिव व रोजगार ग्राम सहायक द्वारा 8,43,300 रुपए का गबन सामने आया। जिसके भुगतान को लेकर नोटिस जारी होने पर भी राशि जमा नहीं हुई। अब गुड्डीबाई को 30 दिन की जेल भुगताने का आदेश दिया गया है।

    ये भी पढें: http://कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन को हटाया:दीपक कुमार सक्सेना होंगे नए कलेक्टर; जबलपुर दौरे के अगले दिन ही सीएम ने की कार्रवाई https://thekhabardar.com/कलेक्टर-सौरभ-कुमार-सुमन-क/
    http://सरकारी खजाने को लग रहा 71 करोड़ का झटका:वाहन खरीदी पर टैक्स में छूट सिर्फ ग्वालियर को ही क्यों, भोपाल-इंदौर में ये फायदा क्यों नहीं..? https://thekhabardar.com/सरकारी-खजाने-को-लग-रहा-71-करो/
WhatsApp Image 2023 12 25 at 20.11.55 42613e82
- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores