प्रदेश सरकार की ने शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए हर तहसीलों में सीएम० राइस स्कूल का उन्नयन किया है ऐसे में त्यौंथर तहसील में भी सीएम० राइस स्कूल का भवन निर्माणाधीन है निर्माणाधीन भवन में अनियमितताओं का बाजार गर्म है निर्माण कार्य के लिए त्यौंथर तमस नदी का रेत उपयोग में लाया जा रहा है जोकि मानक विहीन है यहां सवाल ये भी है की जब प्रशासन कहता है की अवैध रेत उत्खनन बंद है तो फिर यहां सैकड़ों ट्राली रेत पहुंची कैसे क्या इसमें भी है अधिकारीयों का संरक्षण या होगा सही परीक्षण आपको बता दें उक्त रेत का आज तक कोई परीक्षण नही कराया गया है निर्माण कार्य की जगह को चारों ओर से बंद कर मनमानी काम किया जा रहा है जब कोई भी व्यक्ति अंदर कार्य की गुणवत्ता देखने के लिए जाना चाहता है तो अंदर से बिना गेट खोले ही बोल दिया जाता है की चाभी हमारे पास नही है आप अंदर नहीं आ सकते हैं उक्त निर्माणाधीन भवन के ठेकेदार पालिया कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक अपने आप को पहुंच पकड़ वाले दिखाते हैं ऐसा इसलिए की मध्यप्रदेश में सरकार बनते ही पलिया कंस्ट्रक्शन ने अपने हर साइड में नेताओं के बधाई के पोस्टर लगवा दिया शायद यही वजह है की लगभग 40 करोड़ की लागत से बनने वाली इस भवन के निर्माण कार्य के जांच के लिए कोई अधिकारी कर्मचारियों की टीम आज तक नही देखी गई जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है की सत्ता पक्ष के संरक्षण की वजह से ठेकेदार अपनी मनमानी काम कराने में तत्पर है और आधिकारी कर्मचारी भी मूक दर्शक बन बैठे हैं। कई बार मीडिया के प्रकाशन के बाद भी ठेकेदार के द्वारा कार्य पर गुणवत्ता न लाया जाना (ये रिश्ता क्या कहलाता है ) कि कहावत को सही साबित करता है आखिरकार कब होगा शासन के पैसों का सही उपयोग या सत्ता पक्ष मलाई के लिए देता रहेगा ऐसे कार्यों को संरक्षण या अब होगी कोई कार्यवाही ये तो देखना दिलचस्प होगा।
:अनुपम अनूप
:अनुपम अनूप