हजारो लोगो ने संकल्प सभा मे शामिल होकर दी श्रद्धांजलि।
त्योंथर/ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी त्योंथर साई शिव पैलेश में गरीब,मजदूर,असहाय एवं किसानो के मसीहा पूर्व त्योंथर विधायक स्वर्गीय श्री रामलखन सिंह के जयंती समारोह के अवसर पर संकल्प सभा एवं नव वर्ष मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहा पर हजारों की संख्या में उपस्थित लोगो ने पुष्पार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में त्योंथर विधानसभा कांग्रेस प्रत्यासी रमाशंकर सिंह,वरिष्ठ कांग्रेस नेता व एडवोकेट रमेश प्रताप सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवेंद्र सिंह,वरिष्ठ कांग्रेस नेता डाक्टर टीपी सिंह, ब्लाक अध्यक्ष शीलध्वज सिंह,वरिष्ठ कांग्रेस नेता लक्ष्मीशंकर मिश्रा, मजनू भाई, वरिष्ठ कांग्रेस नेता वृंदा प्रसाद तिवारी,धर्मेंद्र शुक्ला,रामप्रभाव विश्वकर्मा,विजय शंकर भुरतिया मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामायण सिंह के द्वारा एवं कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता व एडवोकेट मधुसूदन सिंह के द्वारा किया गया। वही संकल्प सभा मे उपस्थति सभी अतिथियों ने स्वर्गीय विधायक श्री रामलखन सिंह जी के द्वारा किये गए सराहनीय कार्य का चर्चा करते हुए उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की बाते कही। साथ ही 3 दिसंबर 2023 को आये चुनाव परिणाम को लेकर भी चर्चा की गई जिसमे सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियो को उत्साहित करते हुए कहा गया कि निराश होने की जरूरत नही है अब हम सभी को एक होकर और मेहनत के साथ काम करने की जरूरत है और अन्याय एवं भ्रस्टाचार के खिलाफ कार्य करना है एक NGO बनाया गया जिसके माध्यम से गरीबो, किसानों के लिए काम किया जाएगा जिसमे मुख्यरूप से स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में काम करना है इसके साथ ही सभी लोगो ने एक साथ बैलेट पेपर से चुनाव कराने की बातें कही। उस दौरान असलम खान, केके तिवारी,शिव लखन सिंह,अनिल सिंह, ईलाही बक्स, शुभलाल आदिवासी, धर्मेंद्र मांझी, शिवशरण कुशवाहा, नंदलाल यादव,बलवीर सिंह सहित हजारो लोग मौजूद रहे।
: अनुपम अनूप
Tyonthar News: स्व.पूर्व त्योंथर विधायक श्री रामलखन सिंह के जयंती अवसर पर आयोजित हुआ संकल्प सभा एवं नव वर्ष मिलन समारोह का कार्यक्रम
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान