मध्य प्रदेश की सीमा पर उत्तर प्रदेश के खनन माफिया के हौसले बुलंद प्रशासन के मुंह पर लगा रहे माफिया ताला नहीं हो रही है कार्यवाही
रीवा जिले के थाना जनेह क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद राजस्व को लगातार लग रहा है चुना, उत्तर प्रदेश के माफिया मध्य प्रदेश की सीमा पटहट, सोहर्व, सूती क्षेत्र में अवैध खनन एवं पत्थर के टुकड़े ट्रैक्टर टाली में लद कर उत्तर प्रदेश शंकरगढ़ तरफ खेपी लग रही है शासन प्रशासन मौन, आखिर किसके समर्थन में इतना बड़ा सौदा पूर्व में भी खनन विभाग एवं एसपी महोदय रीवा को भी जानकारी दी गई लेकिन कोई कार्यवाही अभी तक नहीं हुई ना ही पूर्व में जांच हुई तो सिर्फ कागजों पर जिला अस्तर एवं प्रशासन तक नहीं पहुंची कोई बात ले देकर हो गया मामला रफा-दफा सूत्रों की माने तो प्रशासन की मिलीभगत से हो रहा है इतना बड़ा सौदा आखिर कब तक वहीं जिला प्रशासन से लेकर तहसील स्तर तक के प्रशासन ना तो कोई जांच ना तो कोई कार्यवाही।
:अनुपम अनूप
Rewa News: सोया हुआ है पुलिस प्रशासन एवं राजस्व विभाग लगातार बढ़ रहे हैं खनन माफिया रुकने का नहीं ले रहा नाम
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान