Friday, December 5, 2025

MP में कौन-कितना पावरफुल मंत्री:5 दिग्गजों को बजट के आधे हिस्से वाले विभाग; सबसे ज्यादा बजट वाले देवड़ा-उदय के जिम्मे

मोहन सरकार ने मंत्रियों के विभाग बंटवारे में पावर बैलेंस बनाने की कोशिश की है

मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव सरकार ने कैबिनेट विस्तार के पांचवें दिन मंत्रियों को विभाग बांटे। सरकार के टॉप-5 चेहरों को बड़े बजट वाले विभाग मिले हैं। सरकार का कुल बजट 3 लाख 14 हजार करोड़ रुपए के लगभग है। इन पांच मंत्रियों को जो विभाग सौंपे गए हैं, उनका कुल बजट करीब 1.60 लाख करोड़ रुपए का है।

सबसे ज्यादा 76 हजार करोड़ रुपए के बजट वाले वित्त की कमान डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा को सौंपी गई है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी प्रहलाद पटेल को सौंपी गई है। वहीं, 14 हजार करोड़ रुपए के बजट वाले नगरीय प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी कैलाश विजयवर्गीय को दी गई है। इंदौर के मेयर रहे कैलाश को 20 साल बाद फिर यह विभाग मिला है।

image 224

राव उदय प्रताप सिंह दूसरे सबसे अधिक बजट वाले स्कूल शिक्षा विभाग को संभालेंगे। इस विभाग का बजट करीब 31 हजार करोड़ रुपए है। जबकि परिवहन का 4 हजार करोड़ से अधिक का बजट है।

मोहन सरकार ने मंत्रियों के विभाग बंटवारे में पावर बैलेंस बनाने की कोशिश की है। दोनों डिप्टी सीएम में से जगदीश देवड़ा को उनके पुराने विभाग सौंपकर भरोसा जताया गया है कि सरकार का वित्तीय लेखा-जोखा अनुभवी हाथों में रहे। दूसरे डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग सौंपा है। दोनों का बजट 15 हजार करोड़ रुपए से अधिक है।

WATCH THIS VIDEO:

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores