बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने साल श्रीफल व मोमेंटो देकर किया सम्मानित
प्रत्येक व्यक्ति का सपना होता है कि वो पढ़ाई लिखाई करे, उसके बाद अपने कैरियर की सफल शुरुआत करते हुए जीवन मे बड़ी से बड़ी सफ़लता हांसिल कर बेदाग सेवा निवृत्त ले, लेकिन आज की इस भागदौड़ और प्रतिस्पर्धा भरी जिंदगी में अनेकों चैलेंज है, ऐसी स्थिति में अपने कार्य क्षेत्र मे सही तरीके से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए संस्थान, समाज और लोगों के बीच एक बेहतरीन सामंजस्य और विश्वसनीयता हांसिल करने साथ ही लोकप्रियता प्राप्त कर पाना हरेक व्यक्ति के बूते की बात नहीं है, हालांकि हमारे समाज मे अभी भी कुछ ऐसे विलक्षण प्रतिभा संपन्न लोग हैं जो सब कुछ एक साथ करते हुए, अपने कार्य के साथ ही अपने व्यक्तित्व की एक अलग छाप छोड़ते हैं, फिर चाहे उनका व्यक्तिगत जीवन हो या कार्य क्षेत्र हर जगह उन्हें अलग ही स्थान प्राप्त होता है, इस बात की बड़ी झलक गत दिवस 30 दिसंबर को स्टेट बैंक के मुख्य शाखा में देखने को मिली जंहा प्रवीण पाण्डेय के सेवा निवृत्त होने पर उनके सम्मान में बिदाई समारोह का भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ,
सेवानिवृत होने पर बिदाई समारोह में बैंक कर्मचारियों तथा उनके चाहने वाले लोगों का हुजूम उमड़ा और सभी ने श्री पाण्डेय के सफल कार्यकाल की मुक्त कंठ से सराहना की और, उन्हें आगे की गृहस्थ पारी अपने परिवार के साथ सुरु करने की शुभकामनाएं दी, और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, प्रवीण पाण्डेय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के चीफ एसोसिएट, एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एवार्ड स्टाफ एम्पलाइज यूनियन भोपाल सर्कल, जबलपुर अंचल के जोनल उपाध्यक्ष, कि जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए कर्मचारियों एवं संस्थान के बीच बेह्तरीन सामंजस्य स्थापित करने में बड़ी सफलता हांसिल की है,
स्टेट बैंक मुख्य शाखा के चीफ एसोसिएट, एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एवार्ड स्टाफ एम्पलाइज यूनियन भोपाल सर्कल, जबलपुर अंचल के जोनल उपाध्यक्ष, प्रवीण पाण्डेय तकरीबन 40, वर्ष SBI में सेवा देने के पश्चात् 30,दिसंबर 2023, को सेवा निवृत्त हुए, इस अवसर पर स्टेट बैंक मुख्य शाखा में उनके सम्मान में भव्य बिदाई समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जंहा बैंक के समस्त अधिकारियों समेत उनके चाहने वाले लोगों ने प्रवीण पाण्डेय का साल श्री फल, बुके और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही ईश्वर से उनके सुखमय गृहस्थ जीवन की कामना की, इस अवसर पर, रीजनल मैनेजर- शिव कुमार कोसारे, मुख्य ब्रांच रीवा के चीफ मैनेजर- सरोज कुमार, SME चीफ-चेतन शर्मा , RACC- कैलाश कुमार, RACPC-संजीव कुमार , HR-मैनेजर शिवराज मेहरा, रीजनल सेकेट्ररी कटनी- मनीष सोनी, रीवा अशोक द्विवेदी, सतना राजभान सिंह, सिटी ब्रांच मैनेजर ओम प्रकाश समेत उनके पुत्र प्रियाल पाण्डेय, बहू रश्मि पाण्डेय, वेटी स्वेच्छा पाण्डेय, दामाद अविनाश तिवारी, भतीजे PNB मैनेजर पंकज पाण्डेय, रक्षा पाण्डेय, नातिन प्रान्या पाण्डेय, के अलावा अन्य शाखाओं के स्टाफ तथा अन्य बैंक कर्मचारी मौजूद रहे। : अनुपम अनूप