सीएम के आदेश का छतरपुर में नहीं पा रहा पालन
छतरपुर। मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पदभार संभालने के बाद जारी किए अपने पहले आदेश में निर्देशित किया था कि प्रदेश में कहीं भी खुलेआम मांस-मछली का विक्रय नहीं किया जाना चाहिए लेकिन सीएम के इस आदेश का छतरपुर जिले में पालन होता नहीं दिख रहा है। आदेश जारी होने के बाद लगभग दो सप्ताह बीतने को हैं लेकिन छतरपुर शहर सहित संपूर्ण जिले में जगह-जगह खुलेआम मांस का विक्रय किया जा रहा है।
छतरपुर शहर की बात करें तो यहां सभी प्रमुख मार्गों पर खुले में मांस का विक्रय किया जा रहा है। शहर के महोबा रोड पर मिशल हॉस्पिटल के आसपास तथा दोसाज बिल्डिंग के ऊपर मांस का विक्रय किया जा रहा है। इसके अलावा शहर के अन्य इलाकों में भी खुलेआम मांस का विक्रय किया जा रहा है जबकि नए सीएम द्वारा खुले में मांस के विक्रय पर रोक लगाने तथा आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि आखिर ऐसी कौन सी मजबूरी प्रशासन के सामने है जो सीएम के इस आदेश का पालन कराने में उनके हाथ-पैर फूल रहे हैं। जिला मुख्यालय के अलावा अगर जिले के अन्य नगरीय इलाकों जैसे नौगांव, हरपालपुर, गढ़ीमलहरा, महाराजपुर, लवकुशनगर, चंदला, राजनगर, खजुराहो, बिजावर, बड़ामलहरा आदि की बात करें तो यहां भी सीएम के इस आदेश का पालन नहीं हो रहा है। बहरहाल अब देखना यह है कि प्रशासन सीएम के आदेश का पालन करा पाता है या फिर मांस विक्रेता यूं ही अपनी मनमानी करते रहते हैं। :अनुपम अनूप
Chattarpur News: खुले में संचालित मांस की दुकानों पर नहीं हो रही कार्यवाही
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान