Rewa News: आरटीओ एक्शन मूड में, कई यात्री बसों कि चेकिंग कर दि सख्त हिदायत

0
63

रीवा परिवहन विभाग जो अनफिट बसों के मामले को लेकर अब शख्त हो गया है और ताबड़तोड़ जांच एवं वैधानिक कार्यवाई कि जा रही है, रीवा आरटीओ मनीष त्रिपाठी विगत दिनों गुना बस हादसे को गंभीरता से लेते हुए अब रीवा जिले मे चलने वाली अनफिट बसों पर कार्यवाई तेज कर दिए है, रीवा आर टी ओ अब एक्सन मोड़ मे है, जो खुद सड़को में उतरकर सघन जांच अभियान चलाते हुए सड़कों में दौड़ रही अनफिट बसों कि जांच कर कार्यवाई तेज कर दिए है, विगत दिनों आधा सैकड़ा बसों की चैकिंग कि गई, और बसों में पाई गई कमी को तत्काल सुधारने व नियमों के साथ बस का संचालन करने बस मालिकों कों शख्त लहजे में हिदायत दी गई है, बस का परमिट, बीमा, प्रदूषण सर्टिफिकेट, फास्ट ऐड बॉक्स, बस में एमरजेंसी खिड़की एवं यात्री किराया सूची बस में चस्पा करना आवश्यक है, रीवा RTO ने बस में क्षमता से ज्यादा सवारी लेकर न चलने, सफऱ के दौरान ओवर टेक न करने एवं बस कि गति सिमित कर बस का संचालन करने कि हिदायत दी है, साथ ही कहा है कि कोई भी बस जो नियम विरुद्ध सड़को में चलती हुई पाई गई या शिकायत मिलती है तो कड़ी कार्यवाई कि जाएगी। : अनुपम अनूप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here