सीधी योजनाओं के लाभ से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे-कलेक्टर
सिंगरौली 27 दिसंबर। केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से कोई भी पात्र हितग्राही वंचित न रहे। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प अभियान जिले के सभी ग्राम पंचायतों के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में भी चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य भारत को 2047 तक विकसित राष्ट बनाना है। तथा योजनाओं के लाभ से वंचित हितग्राहियों को शत-प्रतिशत लाभा न्वित किया जाना है। शिविर में सभी पात्र हितग्राहियों का आवेदन लिया जाए। एवं त्वरित निराकरण कर हितग्राहियों को पात्रता अनुसार लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें। उक्त आशय का निर्देश चितरंगी जनपद पंचायत क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत कपूरदेई में आयोजित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कलेक्टर अरुण कुमार परमार ने कहा। उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि आप सब अपने पात्रतानुसार आवेदन दें। ताकि पात्रतानुसार योजनाओं के लाभ से लाभान्वित किया जा सके। वहीं अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण किया जा कर लाभान्वित कराएं। कार्यक्रम के दौरान रथ वाहन में लगी हुई एलईडी के माध्यम से केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं को उपस्थित जनसमुदाय को सुनाया एवं दिखाया गया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व महापौर प्रेमवती खैरवार, एसडीएम चितरंगी असवन राम चिरावन,तहसीलदार सरिका परस्ते सहित पंच,सरपंच एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहें।
#विकसित_भारत_संकल्प_यात्रा
Jansampark Madhya Pradesh
Sidhi News: ग्राम पंचायत कपूरदेई में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान