[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

Satna News: राज्यमंत्री प्रतिभा बागरी ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

सतना/राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने शुक्रवार को सतना प्रवास के दौरान सरदार बल्लभ भाई पटेल जिला चिकित्सालय पहुंचकर विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से कुशलक्षेम पूंछते हुये इलाज व्यवस्था की जानकारी ली। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने सबसे पहले जिला अस्पताल के प्रसूति वार्ड से अपना निरीक्षण प्रारंभ किया। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने जिला चिकित्सालय के प्रत्येक वार्ड में जाकर मरीजों से रुबरु चर्चा की और मरीजों को मिलने वाली उपचार सेवाओं और सुविधाओं की जानकारी ली।
  निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री ने वार्ड के शौचालय में गंदगी देख कर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुये अस्पताल प्रबंधन तथा सफाई ठेकेदार को अस्पताल के सभी शौचालयों और वार्डों की सफाई नियमित और दिन में कई बार करने के सख्त निर्देश दिये। राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि प्रसूति वार्ड में गंभीर हालत में प्रसूति महिलायें भर्ती होती हैं। शौचालय में गंदगी होने से उनमें संक्रमण का खतरा अधिक रहता है, इसलिये खासतौर पर प्रसूति वार्ड के शौचालयों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। राज्यमंत्री ने अस्पताल प्रबंधन को आगाह करते हुये कहा कि प्रत्येक सप्ताह में प्रवास के दौरान जिला चिकित्सालय का स्वयं निरीक्षण करेंगी। अस्पताल की इलाज व्यवस्था, मरीजों और उनके परिजनों की सुविधाओं तथा साफ-सफाई में लापरवाहीं नहीं मिलनी चाहिये। अन्यथा की स्थिति में संबंधितों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने जिला अस्पताल के एएनसी, पीएनसी, एसएससीयू, सर्जिकल वार्ड, महिला मेडीकल सहित सभी वार्डों का निरीक्षण कर व्यवस्थायें देखी। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ केएल सूर्यवंशी, आरएमओ डॉ अमर सिंह, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील पांडेय, डॉ आलोक खन्ना, डॉ प्रवीण श्रीवास्तव सहित अस्पताल के स्टाफ उपस्थित रहे।
: अनुपम अनूप JansamparkMP
- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores