thekhabardarnews; MP में ये नदी उगलती है शराब:पानी-जमीन में छुपाई शराब; फ्लाइट से आती है कोरेक्स

0
155

मऊगंज में जमीन के अंदर से निकली शराब
11 अक्टूबर को मऊगंज थाना अंतर्गत पहाड़ी गांव में पुलिस टीम ने दबिश दी। पुलिस को सूचना मिली थी की गांव में शराब का अवैध कारोबार लंबे समय से चल रहा है, लेकिन पुलिस ने दबिश दी तो कुछ भी हाथ नहीं लगा। पुलिस ने शराब के ठिकानों की जानकारी जुटाने के लिए मुखबिर की मदद ली। इसके बाद गांव के कुछ घरों में घुसकर पुलिस ने खुदाई शुरू की। संदिग्ध स्थानों की खुदाई करने पर शराब के ड्रम निकलने लगे। पूरी कार्रवाई में 405 लीटर देसी शराब जब्त की गई।

पुलिस ने इस गांव के 11 लोगों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। साथ ही 11 क्विंटल महुआ लहान नष्ट किया है।

मऊगंज के पहाड़ी गांव के एक घर में जमीन खोदने पर पुलिस को शराब से भरी ड्रम मिली। पुलिस ने इस गांव के 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

मऊगंज के पहाड़ी गांव के एक घर में जमीन खोदने पर पुलिस को शराब से भरी ड्रम मिली। पुलिस ने इस गांव के 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

मध्यप्रदेश के रीवा में जल, थल और वायु मार्ग से नशे का अवैध कारोबार हो रहा है। कारोबारियों ने नदी और घरों के अंदर जमीन में शराब के टैंक गाड़ रखे हैं। प्रतिबंधित कोरेक्स सीरप यहां फ्लाइट से आती है।

फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ की कहानी विंध्य क्षेत्र के रीवा जिले की हकीकत बनती जा रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर 8 अक्टूबर से रीवा पुलिस ने जिलेभर में सर्च अभियान चलाया है। इस अभियान में पुलिस को बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ मिले। पिछले 6 दिन के अंदर 3 ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें जल, थल और वायु मार्ग से नशीले पदार्थों का कारोबार होना पकड़ा गया।

कार्गो कोरियर से पहुंची नशीली सीरप की खेप
11 अक्टूबर की सुबह 10 बजे लोही स्थित एसपीआर कार्गो कोरियर सर्विस में कोतवाली पुलिस ने दबिश दी। तलाशी में रावेन्द्र कृष्ण यादव के नाम पर पार्सल किए गए 40 कार्टून मिले। ये कार्टून दिल्ली के द्वारका से भेजे गए थे। एक पेटी से 100 एमएल की 120 शीशी कुल 40 पेटी से 4800 शीशी कफ सीरप बरामद हुई। रशीद कृष्णा मेडिकल स्टोर पीपल चौराहा गोविंदगढ़ के ऑर्डर पर आई थी। यह पार्सल हवाई मार्ग से भेजा गया। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कोरेक्स की खेप बनारस और फिर वहां से सड़क मार्ग से रीवा तक पहुंचाई गई है।

11 अक्टूबर को रीवा पुलिस ने कार्गो कोरियर से भेजे गए कोरेक्स सीरप की खेप पकड़ी। यह पार्सल नई दिल्ली के द्वारका से रीवा के लिए भेजा गया था।

11 अक्टूबर को रीवा पुलिस ने कार्गो कोरियर से भेजे गए कोरेक्स सीरप की खेप पकड़ी। यह पार्सल नई दिल्ली के द्वारका से रीवा के लिए भेजा गया था।

नशे के लिए कोरेक्स सीरप का इस्तेमाल
रीवा में बड़े पैमाने पर युवा सर्दी, खांसी से निजात के लिए दी जाने वाली कोरेक्स सीरप का इस्तेमाल नशे के लिए कर रहे हैं। इस सीरप का सेवन करने से 200 मिली लीटर शराब के बराबर नशा होता है। मुंह से शराब के जैसी दुर्गंध भी नहीं आती, इसलिए इस सीरप को बैन किया जा चुका है।

टमस नदी में छुपाकर रखी थी शराब
एएसपी विवेक कुमार लाल ने बताया कि पानी के अंदर से शराब तस्करी की सूचना पुलिस को मिली थी। ऐसे में चाकघाट थाना प्रभारी अभिषेक पटेल को 12 अक्टूबर को मौके पर भेजा। पुलिस टीम टमस नदी के टोंक गांव स्थित घाट पर छापेमारी की कार्रवाई करने पहुंची, लेकिन कुछ नहीं मिला। बाद में पुलिस ने नाव से नदी के पानी में सर्चिंग शुरू की। घंटों चली इस कार्रवाई में पानी के अंदर छुपाकर रखी गई शराब और 6 क्विंटल महुआ लहान बरामद किया गया। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। साथ ही एक आरोपी को थाने में तलब किया गया है।

पुलिस टीम को यूपी से सटे चाकघाट थाना क्षेत्र के टोंक गांव के पास टमस नदी में छुपाकर रखी शराब मिली। इस मामले में पुलिस ने टोंक गांव के ही एक आरोपी को तलब किया है।

पुलिस टीम को यूपी से सटे चाकघाट थाना क्षेत्र के टोंक गांव के पास टमस नदी में छुपाकर रखी शराब मिली। इस मामले में पुलिस ने टोंक गांव के ही एक आरोपी को तलब किया है।

यूपी के रास्ते भी जिले में पहुंचती है नशे की खेप
यह जिला उत्तर-पूर्व में उत्तर प्रदेश सीमा से लगा हुआ है। इस रास्ते का भी इस्तेमाल नशे की तस्करी के लिए किया जा रहा है। वहीं जिले की दक्षिणी सीमा सीधी और पश्चिमी सीमा सतना जिले के अमरपाटन और रामपुर बघेलान तहसील से जुड़ी है। जिले का क्षेत्रफल त्रिभुजाकार है, जो कि एक ओर सतना और दो ओर से इलाहाबाद से मिलता है। उत्तर प्रदेश की सीमा से सड़क मार्ग के रास्ते नशे की खेप जिले में पहुंच रही है। वहीं, बीहर, महाना और टमस नदी जिले से होकर गुजरती है। पुलिस से बचने के लिए शराब के कारोबारी नदियों का इस्तेमाल शराब के स्टॉक को छुपाने के लिए कर रहे हैं।

पुलिस ने गांव में सर्चिंग की, लेकिन शराब नहीं मिली। इसके बाद नाव से टमस नदी में तलाशी शुरू की तो पानी में छुपाकर रखी गई शराब और लहान बरामद किया।

पुलिस ने गांव में सर्चिंग की, लेकिन शराब नहीं मिली। इसके बाद नाव से टमस नदी में तलाशी शुरू की तो पानी में छुपाकर रखी गई शराब और लहान बरामद किया।

पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
नशे के अवैध कारोबार को रोकने के लिए रीवा पुलिस ने अभियान शुरू किया है। नशे के कारोबारियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) भी जारी कर दिया है। इस हेल्पलाइन नंबर पर कोई भी पुलिस से सीधा संवाद कर सकता है। अगर आपके आसपास किसी भी तरह के नशीले पदार्थ, कोरेक्स, गांजा, अवैध शराब एवं संदिग्ध गतिविधियां हो रही हैं तो आप इसके खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस के हेल्पलाइन नंबर का उपयोग कर सकते हैं। पुलिस के द्वारा जारी नंबर 9479997171 पर आप सीधे शिकायत करके जानकारी पहुंचा सकते हैं।

अब तक यहां से पकड़ी जा चुकी है शराब
शहरी क्षेत्र में कबाड़ी मोहल्ला, रसिया मोहल्ला, चोरहटा थाने का मैदानी इलाका, तरहटी, निपनिया, अमहिया थाने के दरगाह के पास, बाणसागर काॅलोनी और पोखरी टोला में नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। इसी तरह जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बैकुंठपुर, गुढ़, गोविंदगढ़, रायपुर कर्चुलियान, नईगढ़ी, मउगंज, चाकघाट और त्योंथर में रीवा पुलिस ने छापेमारी कर तस्करों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

8 से 12 अक्टूबर के बीच सामने आए मामले

  • चार दिनों में रीवा पुलिस ने कोरेक्स सीरप की अवैध बिक्री से जुड़े 11 मामले दर्ज किए हैं। 12 लोगों को आरोपी बनाया गया है। मात्र इन 4 दिनों में पुलिस ने 7743 बोतल कफ सीरप जब्त की है, जिसकी बाजार में कीमत 1441730 रुपए आंकी गई है।
  • इसी तरह से सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के खिलाफ 160 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें 160 लोगों को आरोपी बनाया गया है।
  • कुल 188 स्थानों पर पुलिस ने दबिश दी है। साथ ही 46 स्थानों पर पुलिस ने जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया है।

सीएम के निर्देश पर हो रही कार्रवाई

रीवा एसपी नवनीत भसीन का कहना है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर नशे के खिलाफ अभियान चल रहा है। हमने जल, थल और वायु तीनों मार्ग से होने वाली मादक पदार्थों की तस्करी का खुलासा किया है। 8 अक्टूबर से जिले में शुरू हेल्पलाइन नंबर पर लगातार सूचनाएं मिल रही हैं। इन सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने विशेष टीम तैनात की है। जहां भी नशे के अवैध कारोबार की शिकायत मिल रही है, वहां कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here