Tyonthar News: हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद त्योथर के तालाबो को नहीं किया जा रहा अतिक्रमण मुक्त जिम्मेदार मौन

0
83

नोटिस मिली लेकिन कार्यवाही शून्य, रावणा मैदान चिल्ड्रेन पार्क की भूमि अतिक्रमण युक्त चिल्ड्रेन पार्क में बने रहायसी मकान

WhatsApp Image 2023 12 25 at 13.09.03 6f01ab5e

त्योथर रीवा जिला मुख्यालय से लगभग अस्सी किलोमिटर की दूरी पर त्योथर तहसील मुख्यालय है जो उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश का सीमावर्ती और पुरानी तहसील हैउच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद त्योथर तहसील मुख्यालय से सटे तालाबो रावणा मैदान का तालाब महतेली तालाब हडिया तालाब रखिदवा चिल्ला ढेढर के गोंदिया तालाब तुर्का तालाब जो वार्ड नं 15 में आता है जैसे तालाबो पर भूमाफिया कब्जा जमाए हुए हैं रावणा मैदान तालाब जिसे चिल्ड्रेन पार्क भी कहा जाता है उसमें कूप का भी अतिक्रमण कर लिया गया जो बहुत पुराना कूप माना जाता है जिससे कभी पूरे नगर को पीने का पानी मिलता रहा है अतिक्रमण के चपेटे में हैहीजहां से प्रतिदिन आला अधिकारियो का आना जाना भी लगा रहता है भूमाफिया तालाबो को पाटकर पहले कच्चे मकान फिर पक्के मकानो का निरन्तर निर्माण कार्य को अन्जाम देते आए हैं समय समय पर अनुविभागीय दडाधिकारी त्योथर के द्वारा नोटिस जारी भी होती रही है लेकिन तालाबो को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया जा सका हाई कोर्ट के आदेश की स्थानीय प्रशासन द्वारा अवहेलना की जा रही है भूमाफिया तालाबो के अस्तित्व को ही समाप्त करते जा रहे हैं रखिदवा तालाब पर आरा मशीन संचालित हो रही है।

WhatsApp Image 2023 12 25 at 15.19.59 d6afcdba

आखिरकार इसका जिम्मेदार कौन है समय समय पर शोसल मीडिया और समाचार पत्रो में खबरें भी प्रकाशित होती रही है लेकिन स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक ही बना रहा है तालाब अपने अस्तित्व को खोते जा रहे हैं प्रशासन पस्त है भूमाफिया मस्त है आखिरकार ऐसे भू माफियाओ को किनका संरक्षण प्राप्त है जिससे तालाबो को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया जा रहा है यह तो देखने वाली बात होगी कि तालाब अतिक्रमण मुक्त हो जाएंगे या इसी तरह चलता रहेगा यह तो वक्त ही तय करेगा समय समय पर जिला कलेक्टर रीवा द्वारा भी तालाबो को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश तो दिया गया लेकिन रिजल्ट जीरो ही रहा है जिससे कही न कही स्थानीय प्रशासन का मौन संरक्षण प्रतीत होता दिखाई पड रहा है जो जांच का विषय है जबकि समाचार पत्रों एवं सोसल मीडिया पर खबरों का कयी बार प्रकाशन भी हुआ लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है इसका जिम्मेदार कौन है। : अनुपम अनूप

WhatsApp Image 2023 12 25 at 20.11.54 7f4c67f5

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here