
त्योंथर तहसील के प्रशासनिक अधिकारी हमेशा सुर्खियों मे रहते हैं चाहे जिस विभाग के परगना अधिकारी हो हाल ही में अनुभाग का मुखिया एसडीएम साहब एक बार शतकवीर बन गए मामला खुद को हाइलाइट कराने को लेकर आधा दर्जन से अधि दूसरे राज्यों से आ रही 9ट्रक धान गेहूं के पकड़े और बकायदे वाहवाही को लेकर मिडिया को बाइट भी दिए पर साहब ने कार्यवाही को अपचौकिता निभाते हुए सभी ट्रको मालिक से मिलकर पकड़े गए सभी ट्रको को छोड़ दिए और कार्यवाही सिर्फ मिडिया के बाइट तक ही सीमित रही सभी ट्रक और ट्रक मालिक को इज्जत के साथ बिदा कर दिए हलाकी कोई ये पहला मामला त्योंथर के लिए नही. साहब के कार्यालय से ज्यादा कमरे में भरोसा रहता है कमरे को ही कार्यलय बना रखे हैं सूत्रों की माने तो साहब के ऊपर सत्ता पक्ष का हाथ है इसलिए साहब की रहती है बल्ले बल्ले. :अनुपम अनूप








Total Users : 13645
Total views : 1