[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

रीवा के 3 साल के नन्हें रेवांश ने एशिया किड्स सुपरस्टार में हासिल किया दूसरा स्थान, बॉलीवुड के स्टार किड को भी दे रहे टक्कर

बॉलीवुड के स्टार किड को भी दे रहे टक्कर

मध्य प्रदेश के रीवा शहर के 3 साल के नन्हें बालक रेवांश ने एशिया किड्स सुपरस्टार प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल कर रीवा का नाम रोशन किया है। रेवांश ने अपने से अधिक उम्र के बच्चों के बीच इस प्रतियोगिता में भाग लिया था।

फिल्म सिटी नोएडा में 3 दिनों तक टैलेंट राउंड चले जिसके बाद जजेस ने सभी बच्चों के टैलेंट को परखने के बाद परिणाम दिए । जजेस कि भूमिका में राहुल खंडेलवाल जो कि मिस्टर इंडिया रह चुके हैं। प्रिंस नेरुला जो कि रोडीज़ के विजेता हैं।रीता गंगवानी ,भूमिका बघेल और डायरेक्टर शरद चौधरी शामिल थे । बच्चे के पिता ने बताया कि हमने रेवांश का फोटो ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स में बतौर मॉडल सिलेक्शन के लिए भेजा था जिसमें रेवांश सिलेक्ट हो गया था और कई महीनों से काम भी कर रहा है। उन्होंने बताया कि देश के जाने -माने फिल्म प्रोडूयसर करण जौहर के को-डायरेक्टर विधू सर ने रेवांश को मार्च में मुंबई भी बुलाया है।

रेवांश के पिता अभिषेक द्विवेदी ने बताया कि रेवांश जब एक साल के थे तभी से उनमें एक्टिंग और मॉडलिंग के गुण दिखने लगे थे। उन्होंने रेवांश को बचपन से ही इन क्षेत्रों में प्रोत्साहित किया। रेवांश ने कई स्टेज शो और प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है।

ये भी पढ़ें…http://कहानी शिवराज की सीएम पद से विदाई की:15 महीने पहले लिखी स्क्रिप्ट; नए सीएम के ऐलान के दो दिन पहले बताया https://thekhabardar.com/कहानी-शिवराज-की-सीएम-पद-से/
http://राम मंदिर में नहीं होगी मां सीता की मूर्ति:चंपत राय बोले- 4000 मजदूर 24 घंटे कर रहे काम, मंदिर निर्माण में लोहा 0% https://thekhabardar.com/राम-मंदिर-में-नहीं-होगी-मा/

अभिषेक बताते हैं क़ि आज उनकी पहचान रीवा ही नहीं पूरे देश में बन रही है यह सुनकर बेहद अच्छा लगता है। वे रेवांश कि इस उपलब्धि का श्रेय उनके दादाजी शोम शंकर द्विवेदी को देते हैं जो रेवांश से बेहद प्यार करते हैं। रेवांश के दादा जी कि हमेशा से यह इच्छा रही है कि रेवांश खूब नाम कमाए और अपने घर परिवार का नाम रोशन करे जिसे रेवांश पूरा कर रहे हैं ।

रीवा का यह बच्चा बॉलीवुड के स्टार किड को भी टक्कर दे रहा है। नन्ही से उम्र में इस बच्चे का अंदाज ऐसा है कि अपने हुनर से मॉडलिंग में जलवा बिखेर रहा है।रेवांश कि मम्मी हाउस वाइफ हैं वही रेवांश के पिता का ट्रांसपोर्ट का बिज़नेस है । रेवांश के पिता अभिषेक द्विवेदी और मां आकांक्षा द्विवेदी बताती हैं कि रेवांस अभी महज 3 वर्ष के हैं। जब वह एक वर्ष के थे तभी से उनमें एक्टिंग और मॉडलिंग के गुण दिखने लगे थे ।

एशिया किड्स सुपरस्टार प्रतियोगिता में रेवांश ने अपने अभिनय और नृत्य से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने ग्रैंड फ़िनाले में 3 दिनों तक चले टैलेंट राउंड में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जजों ने रेवांश के प्रदर्शन की खूब सराहना की।

रेवांश के इस सफलता से उनके परिवार और दोस्तों में खुशी की लहर है। रेवांश के पिता ने बताया कि वह अपने बेटे को आगे भी इसी तरह आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं।

The khabardar Page
https://www.facebook.com/thekhabardarnews?mibextid=ZbWKwL

The khabardar YouTube
https://www.youtube.com/@TheKhabardarNews

TKN originals youtube channel
https://youtube.com/@tknoriginals?si=5U2wWggrhdlAdwhw

The khabardar instgram
https://instagram.com/thekhabardarnews?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores