Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Rewa News जन सुनवाई में 44 आवेदन पत्रों में की गई सुनवाई

Rewa News जन सुनवाई में 44 आवेदन पत्रों में की गई सुनवाई

0
Rewa News जन सुनवाई में 44 आवेदन पत्रों में की गई सुनवाई

जन सुनवाई में 44 आवेदन पत्रों में की गई सुनवाई
रीवा . कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में साप्ताहिक जन सुनवाई का आयोजन किया गया। आमजनता के आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए आयोजित जन सुनवाई में संयुक्त कलेक्टर आरके सिन्हा तथा डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले ने आमजनों के 44 आवेदन पत्रों में सुनवाई की। जन सुनवाई में रोहित निवासी रीवा ने सिरमौर चौराहा से बोदाबाग रोड में तत्काल सुधार के लिए आवेदन दिया। नगर निगम को आवेदन पत्र में कार्यवाही के लिए निर्देश दिए गए। श्रीनिवास पाण्डेय निवासी ग्राम पुरवा ने गांव में अवैध तरीके से बनाई जा रही सड़क का निर्माण रोकने के लिए आवेदन दिया। संयुक्त कलेक्टर ने तहसीलदार सिरमौर को मौके पर जाकर कार्यवाही के निर्देश दिए। गंगा प्रसाद तथा अन्य निवासी ग्राम गाढ़ा 138 दादर टोला ने 25 अक्टूबर को हटाए गए अतिक्रमण से मुक्त हुई भूमि पर कब्जा दिलाने के लिए आवेदन दिया। संयुक्त कलेक्टर ने तहसीलदार को प्रकरण में कार्यवाही के निर्देश दिए। विमला मिश्रा निवासी ग्राम धौरहरा ने एसडीएम मनगवां द्वारा जमीन के संबंध में पारित आदेश का पालन कराने के लिए आवेदन दिया। संयुक्त कलेक्टर ने एसडीएम मनगवां को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए। जन सुनवाई में संतोष कुशवाहा निवासी ग्राम लौरी नम्बर तीन ने बीपीएल राशनकार्ड के लिए आवेदन दिया। संयुक्त कलेक्टर ने एसडीएम मनगवां को प्रकरण में कार्यवाही के निर्देश दिए। ममता गुप्ता निवासी हनुमना ने स्थानीय निकाय के चुनाव में टेंट के बिल के भुगतान के लिए आवेदन दिया। संयुक्त कलेक्टर ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए। शासकीय नवीन महाविद्यालय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास के विद्यार्थियों ने छात्रावास में भोजन, पानी तथा साफ-सफाई की व्यवस्था में सुधार के लिए आवेदन दिया। संयुक्त कलेक्टर ने जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। सुखदेव द्विवेदी निवासी ग्राम बंजारी ने जमीन के खसरे में कम्प्यूटर द्वारा दर्ज जानकारी में सुधार के लिए आवेदन दिया। संयुक्त कलेक्टर ने एसडीएम हुजूर को कार्यवाही के निर्देश दिए। क्रमांक-256-4012-तिवारी-फोटो क्रमांक 01 संलग्न है।

दिशा समिति की बैठक सम्पन्न
रीवा. सांसद रीवा लोकसभा क्षेत्र श्री जनार्दन मिश्रा की अध्यक्षता में 27 दिसंबर को जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गयी है। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में शाम 4 बजे से आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, अटल पेंशन, जीवन ज्योति, मुद्रा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, आरडीएसएस योजनान्तर्गत विद्युत विभाग में अब तक हुई प्रगति, पीएम स्वनिधि एवं स्ट्रीट वेंडर योजना की समीक्षा की जायेगी। क्रमांक-257-4013-तिवारी

डीडीओ 28 दिसम्बर तक करें वेतन जनरेट
रीवा कोषालय अधिकारी आरडी चौधरी ने जिले के सभी आहरण संवितरण अधिकारियों से 28 दिसम्बर तक वेतन देयक जनरेट करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि सभी अधिकारी उक्त तिथि तक अनिवार्यत: वेतन देयक जनरेट कर दें जिससे नए वर्ष के आगमन के साथ ही अधिकारियों-कर्मचारियों को वेतन का भुगतान किया जा सके। समय पर वेतन जनरेट न करने पर माह की प्रथम तारीख को वेतन दिया जाना संभव नहीं होगा। जिन अधिकारियों, कर्मचारियों का वेतन किसी कारणवश रोक गया है, उन्हें छोड़कर शेष सभी के वेतन देयक जनरेट कर दें। क्रमांक-258-4014-तिवारी
उपार्जित धान का दो दिवस में परिवहन कर सुरक्षित भण्डारण कराएं – प्रभारी कलेक्टर
रीवा . प्रभारी कलेक्टर डॉ सौरभ सोनवणे ने समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की समीक्षा की। कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि कई खरीदी केन्द्रों में भारी मात्रा में उपार्जित धान संग्रहीत है। इसे गोदाम में सुरक्षित रूप से भण्डारित कराएं। जिन खरीदी केन्द्रों में अधिक धान है वहाँ अतिरिक्त ट्रक लगाकर धान का परिवहन कराएं। उपार्जित धान का दो दिवस में शत-प्रतिशत परिवहन कराकर सुरक्षित भण्डारण कराएं। धान के परिवहन तथा किसानों को किए गए भुगतान की रिपोर्ट प्रतिदिन शाम 5 बजे प्रस्तुत करें। कुछ खरीदी केन्द्रों में समितियों द्वारा उचित प्रबंध न करने से किसानों को परेशानी हो रही है। अपर कलेक्टर और एसडीएम मौके पर जाकर सभी कठिनाईयों को दूर कराएं। खरीदी केन्द्र में किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि सेमरिया तथा मनगवां के कुछ केन्द्रों से धान के परिवहन में देरी हो रही है। जिन मिलर्स से धान का अनुबंध है उनसे संपर्क करके धान का उठाव कराएं। किसानों को उनके बैंक खाते में उपार्जित धान का भुगतान कराएं। जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम उपार्जित धान का स्वीकृति पत्रक जारी कराकर जिला सहकारी बैंक को उपलब्ध कराएं। महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक प्रतिदिन भुगतान सुनिश्चित करें। बैठक में महाप्रबंधक सहकारी बैंक ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि अब तक 240 करोड़ रुपए से अधिक की धान की खरीद हो चुकी है। इसमें से 66 करोड़ रुपए का भुगतान आज किया जा रहा है। स्वीकृति पत्रक प्राप्त होते ही तत्काल किसानों के खाते में राशि जारी की जा रही है। प्रभारी कलेक्टर ने सभी खरीदी केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में बारदाने उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर तथा प्रभारी अधिकारी खाद्य शैलेन्द्र सिंह, उप संचालक कृषि यूपी बागरी, उपायुक्त सहकारिता अशोक शुक्ला, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम देवेन्द्र तिवारी बैठक में उपस्थित रहे। क्रमांक-259-4015-तिवारी-फोटो क्रमांक 02 संलग्न है।
रेलवे प्रभावित किसानों की समस्याएं दूर करने के लिए शिविर लगाए
रीवा . कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में प्रभारी कलेक्टर डॉ सौरभ सोनवणे ने ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन से प्रभावित किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। प्रभारी कलेक्टर ने रेलवे के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रेलवे परियोजना से प्रभावित किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए शिविर लगाएं। शासन के मापदण्डों के अनुरूप भू अर्जन से विस्थापित किसानों को उचित लाभ दें। भू अर्जन के संबंध में रेलवे द्वारा निर्धारित मापदण्डों का पालन करते हुए पात्र किसानों को उचित लाभ दें। किसानों की मांगों के संबंध में उनसे चर्चा करके निर्धारित प्रक्रिया और भू अर्जन के प्रावधानों के तहत उनका निराकरण करें। किसानों को भू अर्जन के प्रावधानों की भी स्पष्ट जानकारी दें। कई बार सही जानकारी के अभाव में लोगों के मन में गलत फहमी पैदा हो जाती है। किसानों से सतत संवाद रखें। किसानों की उचित मांगों को पूरा करने के लिए रेलवे तत्परता से कार्यवाही करे। ललितपुर-सिंगरौली अत्यंत महत्वपूर्ण रेलवे लाइन है। इसका निर्माण पूरा होते ही संभाग के सभी जिलों के आर्थिक विकास में तेजी आएगी। भविष्य में यह रेलवे लाइन कोयले के परिवहन के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी। इस रेलवे लाइन से बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।बैठक में भू अर्जन की लंबित राशि के भुगतान के संबंध में भी चर्चा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला तथा रेलवे के अधिकारी उपस्थित क्रमांक-260- 4016- तिवारी
उप मुख्यमंत्री आज आएंगे रीवा
रीवा उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल 27 दिसम्बर को जबलपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर दोपहर 2.30 बजे कार द्वारा रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे। श्री शुक्ल शाम 7 बजे रीवा पहुंचकर निज निवास में रात्रि विश्राम करेंगे।
क्रमांक-261-4017-तिवारी
अपर कलेक्टर ने दो सहकारी समिति तथा एक समूह को दिया नोटिस
रीवा . जिले भर में निर्धारित समर्थन मूल्य पर किसानों से धान का उपार्जन किया जा रहा है। उपार्जन की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। धान उपार्जन के तीन खरीदी केन्द्रों से अलग-अलग तर की शिकायतें प्राप्त होने पर अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने दो सहकारी समिति प्रबंधकों तथा एक स्वसहायता समूह के अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस दिया है। नोटिस का तीन दिन में संतोषजनक उत्तर न मिलने पर इनके विरूद्ध धान खरीदी केन्द्र को बंद करने तथा अभियोजन की कार्यवाही की जाएगी।
अपर कलेक्टर ने अध्यक्ष रागिनी स्वसहायता समूह मऊ को निर्धारित खरीदी केन्द्र बरौं के स्थान पर ओम कामता वेयर हाउस हिनौता में धान खरीदी करने तथा अवैध तरीके से बारदाने एकत्रित कर उनमें धान खरीदी की शिकायत मिलने पर नोटिस दिया है। समिति प्रबंधक तथा केन्द्र प्रभारी विपणन सहकारी समिति सेमरिया क्रमांक दो को किसानों से धान उपार्जन के लिए दिए गए चार हजार नग बारदाने को अवैध तरीके से रागिनी स्वसहायता समूह को उपलब्ध कराने पर नोटिस दिया गया है। समिति प्रबंधक तथा केन्द्र प्रभारी सेवा सहकारी समिति अतरैला को किसानों से निर्धारित मात्रा से एक से दो किलो तक अधिक धान लेने तथा उपार्जित धान की गुणवत्ता का ध्यान न रखने पर कारण बताओ नोटिस दिया गया है। क्रमांक-262-4018-तिवारी
युवा उत्सव के लिए जिला स्तरीय प्रतिभाशाली कलाकारों का हुआ चयन
रीव मध्यप्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय वर्चुअल युवा उत्सव का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से राष्ट्रीय युवा उत्सव 2023-24 में आठ विभिन्न विधाओं में शामिल होने के लिए प्रतिभाशाली युवाओं का चयन किया गया। राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन 12 से 16 जनवरी तक पुणे महाराष्ट्र में किया जा रहा है। इस संबंध में संभागीय खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी एमके धौलपुरी ने बताया कि युवा उत्सव में आठ विधाओं लोकगीत, लोकनृत्य, एकल लोकनृत्य, एकल लोकगीत, कहानी लेखन, पोस्टर बनाने, भाषण तथा फोटोग्राफी की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसमें भाग लेने के लिए वर्चुअल माध्यम से जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें समूह लोकनृत्य में विशाल एवं साथी रीवा तथा एकल लोकनृत्य में शैफाली यादव रायपुर कर्चुलियान को प्रथम स्थान मिला। समूह लोकगीत में खुशी पाण्डेय रीवा तथा एकल लोकगीत में स्नेहा त्रिपाठी रायपुर कर्चुलियान को प्रथम स्थान मिला। पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता में राधिका केशरी हनुमना को प्रथम स्थान मिला। भाषण प्रतियोगिता में रचित मिश्रा रीवा को प्रथम स्थान तथा फोटोग्राफी में उमा सोंधिया को प्रथम स्थान मिला। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता 29 दिसम्बर को आयोजित संभागीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसमें रीवा तथा शहडोल संभाग के सभी जिलों के विजेता अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। संभागीय प्रतियोगिता के विजेताओं को राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा। क्रमांक-263-4019-तिवारी
कोरोना के नये वैरिएंट को देखते हुए तैयारियों की समीक्षा की गयी

रीवा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएल नामदेव और सिविल सर्जन डॉ संजीव शुक्ला की सयुंक्त अध्यक्षता में इंफेक्शन प्रिवेंशन एण्ड कंट्रोल कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कोरोना के नये वैरिएंट को देखते हुए तैयारियों की समीक्षा की गयी। बैठक में ऑक्सीजन प्लांट की वास्तविक स्थिति, आपातकाल के दौरान की स्थिति की समीक्षा की गयी। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि आवश्यकता होने पर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें। सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त कर लें। कहीं कोई कमी न रहे। अस्पतालों में दवाईयों, बेडों सहित अन्य जरूरत की चीजों की पर्याप्त व्यवस्था रहे। बैठक मे डॉ. डी के वर्मा, डॉ. विकास सिंह, ऋषिराज गौतम मीडिया अधिकारी, विजय तिवारी डाटा मैनेजर एवं जिला अस्पताल के समस्त स्टाफ उपस्थिति रहे।क्रमांक-264-4020-तिवारी
: अनुपम अनूप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here