Rewa News: जिले के धवैया गांव के युवक प्रशांत कुमार ने MPPSC में रचा इतिहास, बन गए अधिकारी

0
97
AP Construction by Abhishek Pandey
जिले का नाम किया रोशन, उनके परिवार जनों एवं रिश्तेदारो ने दी बधाई,
लोक सेवा आयोग (MPPSC) 2019 का परिणाम घोषित हो गया है,जिसमे लड़कियों के साथ साथ लड़कों ने भी प्रतियोगी परीक्षा में बड़ी सफलता हासिल की है,आपको बता दें कि रीवा जिले के धवैया गांव के निवासी प्रशांत कुमार पांडेय सहायक संचालक उद्योग/प्रबंध (एडि. इंडस्ट्री) के पद पर चयनित हुए है, बचपन से ही एक होनहार छात्र थे, प्रारंभिक शिक्षा रीवा में ही कि, और ग्रेजुएशन बनारस (यू.पी.) से किए, इसके बाद वो प्रतियोगी परीक्षा कि तैयारी शुरू किए और 2018 में उनका चयन पटवारी के पद पर हुआ, पटवारी के पद पर वो 2021 तक कार्य किए,इसके बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और PEB. पास कर 2021 में उन्हें सफलता मिली तो वे माध्यमिक शिक्षक के पद पर चयनित हुए, व वर्तमान में शासकीय हाई स्कूल पहरखा वि. खंड गंगेव जिला रीवा में पदस्थ होकर अपनी सेवाए दें रहे है, इसी क्रम में mppsc प्रतियोगी परीक्षा में इन्हें पहली सफलता मिली और वो अब सहायक संचालक उद्योग / प्रबंध (एडि. इंडस्ट्री) के पद पर चयनित हो गए है, प्रशांत कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय परम पिता परमात्मा और अपने माता-पिता तथा गुरु जनो को दिया है,आज उनकी इस उपलब्धि पर पहरखा हाई स्कूल के समस्त शिक्षक, स्कूल के छात्र/ छात्रा एवं रिश्तेदारो ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी,
रीवा जिले के मनगवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत धवैया गांव के रहने वाले प्रशांत कुमार पांडेय जो लगातार 6 वर्षो से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे, लंबे इंतजार के बाद उन्हें MPPSC में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है, एक छोटे से गांव से आकर वह शिक्षा के माध्यम से आगे बढ़े, आज वह न सिर्फ अपने गांव के लिए बल्कि जिले के दूसरे गांवों के लड़कों के लिए भी किसी प्रेरणा से कम नहीं हैं,
इस उपलब्धि पर प्रशांत के परिवार उनकी माताजी श्रीमती देववती /पिता स्व. श्याम सुंदर पांडेय, बड़े भाई अजय, संजय, नीरज,ग्राम रिमारी से राजू मिश्रा (रिश्तेदार) पंकज सिंह बघेल, कमलेश द्विवेदी, अखिलेश द्विवेदी, राम सिरोमणि द्विवेदी सहित पहरखा स्कूल के सभी शिक्षकगण एवं उनके सभी चाहने वालों ने उन्हें बधाई देते हुए शुभकामनायें दी है, और उनके उज्जवल भविष्य कि कामना कि है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here