Thursday, October 31, 2024

Satna News: नगर पालिका मैहर की विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुये सांसद

सरकार की योजनायें जन-जन के घरों तक पहुंच रही हैं- सांसद श्री गणेश सिंह
सतना नगर पालिका मैहर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में सांसद Ganesh Singh ने कहा कि अब किसी व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पाने यहां-वहां भटकना नहीं पड़ता है। सरकार सीधे आपके घरों तक पहुंच रही हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से मोदी सरकार की गारंटी वाली गाड़ियां गांव-गांव और शहर-शहर पहुंच रही हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया है। जिसमें सभी को समान रुप से सहयोग करना होगा। मैहर नगर पालिका हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में विधायक मैहर श्रीकांत चतुर्वेदी, अध्यक्ष गीता सोनी, एसडीएम सुरेश जादव, सीएमओ लालजी ताम्रकार, तहसीलदार जितेंद्र पटेल, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे।

1000018115

सांसद श्री गणेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार तरक्की के पथ पर अग्रसर है। विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने के प्रयासों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। इससे इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचेगा। सांसद श्री सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा को गांवों और शहरों के विकास के महोत्सव बनायें जा रहे हैं। जिसके पास खुद का घर नही है, उसे पीएम आवास योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। जिसे गैस सिलेंडर नहीं मिला, उसे प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना का लाभ दिया जा रहा है और जो किसी कारण स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित रह गया हो उसे आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 5 लाख के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है। इस तरह भारत शासन की सभी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति और परिवार को मिल रहा है। इस अवसर पर सांसद गणेश सिंह ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों के हितलाभ वितरित किये हैं। साथ ही स्वस्थ बालक प्रतियोगिता के पुरुस्कार का भी वितरण किया गया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा की कड़ी में बुधवार को मैहर जिला अंतर्गत ग्राम नकतरा, पोडी, डोडी, कुटाई, करइया, बिजुरिया, बिधुईखुर्द, बिछियाखुर्द में सरकार की योजनाओं का प्रचार मोदी सरकार की गारंटी वाले वाहनों द्वारा किया गया। यहां पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आमजन को शासन की कल्याणकारी योजनाओं के जानकारी दी। साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल गतिविधियां भी आयोजित की गईं।
#JansamparkMP #विकसित_भारत_संकल्प_यात्रा
:अनुपम अनूप

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores