
रीवा प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों को खरीदी केंद्र में उत्तम सुविधा की बात की जाती है पर त्योंथर तहसील के ढखरा , सोनौरी, मांगी सहित तमाम खरीदी केंद्रों में उल्टा दिख रहा है खरीदी केंद्रों में किसानों को मिलने वाली सुविधा सिर्फ कागजों तक ही सीमित है जिसकी जानकरी एसडीएम , तहसीलदार और फूड इंस्पेक्टर सहित तमाम अधिकारी को है पर तमाम अधिकारी के द्वारा खरीदी प्रभारी के पास पहले फोन करके औचक निरीक्षण किया जाता है जबकि ग्राउंड जीरो पर हकीकत ये है किसानों से बोरा में ठप्पा से लेके तौलाई और गिनाई भी तक ली जाती है वही प्रसासनिक अमला आंख में पट्टी बांध कर चेक कर लेते हैं धान की अधिक तौलाई भी होती है जिसका वीडियो वायरल हो चुका है पर प्रशासन चुप है अब देखना होगा आगे क्या कदम उठाया जाता है या यू ही खेल चलता रहेगा और खरीदी प्रबंधकों से लेके उनके गुर्गे की बल्ले बल्ले रहेगी.

रीवा धान खरीदी केंद्र से धन न उठाए जाने पर अवस्थाओं का बना अंबार प्रशासन की लगातार दिख रही लापरवाही कई मेट्रिक टन खरीदी के बाद भी वेयरहाउस से न उठाने पर धान खरीदी केंद्र में किसानों को उठानी पड़ रही समस्या धान खरीदी केंद्र में धान से ज्यादा वरदान स्टॉक होने के कारण धान रखने कि नहीं हो पा रही उचित व्यवस्था समय रहते खरीदी केंद्र से नहीं उठाई गई धान तो किसानों को बड़ी समस्याओं का करना पड़ सकता है सामना ताजा मामला बहुरीबाध का हैं जहां धान उठओ ना होने के कारण किसानों को समस्याएं बनी हुई है समय रहते अगर प्रशासन द्वारा खरीदी केंद्र से धान उठाओ नहीं किया गया तो प्रशासन की लापरवाही के कारण किसान सड़कों पर नजर आ सकते हैं।
:अनुपम अनूप






Total Users : 13160
Total views : 32011