18 साल तक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को CM हाउस खाली कर दिया। वे लिंक रोड पर 74 बंगला स्थित B-8 में शिफ्ट हो गए हैं। यहां पत्नी साधना सिंह ने तिलक और आरती उतारकर उनका स्वागत किया।
चौहान परिवार एक कार में रवाना हुआ, जिसे बड़े बेटे कार्तिकेय ड्राइव करते हुए ले गए। CM हाउस खाली करते हुए शिवराज ने कहा, ‘कई स्मृतियां लेकर जा रहा हूं। मोहन यादव और उनकी टीम को बधाई। मध्यप्रदेश की जनता मेरा परिवार है। मामा और भैया परमानेंट है। जनता की सेवा करता रहूंगा।’
पूर्व CM की पत्नी साधना सिंह चौहान ने कहा, ‘कई यादें इस बंगले से जुड़ी हुई हैं। हम खुशी से जा रहे हैं।’ शिवराज सिंह चौहान नए बंगले पर हर दिन सुबह 11 से दोपहर 12.30 बजे तक जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनेंगे। शिवराज ने CM हाउस खाली करने से पहले यहां स्थित मंदिर में पूजा की। गोशाला में गोमाता के दर्शन किए। मुख्यमंत्री आवास में तैनात कर्मचारी पूर्व CM को विदा करते समय भावुक हो गए।
खबरें और भी हैं… http://गोपाल भार्गव बोले, ‘मंत्री-मुख्यमंत्री बनना मेरे हाथ में नहीं’:कहा- इसका फॉर्मूला पता नहीं चला; https://thekhabardar.com/गोपाल-भार्गव-बोले-मंत्री/
http://इंदौर की बेटी ‘कृष्णा’ नई सरकार में बनी राज्यमंत्री:काछी मोहल्ला में मायका, MA की पढ़ाई के दौरान लड़ा था पहला छात्र संघ चुनाव https://thekhabardar.com/इंदौर-की-बेटी-कृष्णा-नई-सर/