Thursday, October 31, 2024

एमपी विधायक राकेश सिंह ने खोया आपा, निष्क्रियता के लिए अधिकारियों को सार्वजनिक रूप से डांटा

निष्क्रियता के लिए अधिकारियों को सार्वजनिक रूप से डांटा

हमेशा शांत रहने वाले और अधिकारी-जनता से शांति से बात करने वाले पूर्व सांसद और पश्चिम विधानसभा के विधायक राकेश सिंह को भी गुस्सा आता है। दो दिन पहले एक कार्यक्रम के दौरान राकेश सिंह अधिकारियों पर नाराज हो गए। जनता के सामने ही विधायक राकेश सिंह ने अधिकारी की क्लास लगा दी। दरअसल विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान राकेश सिंह पश्चिम विधानसभा में रहने वाली जनता से रूबरू होकर उनकी समस्या सुन रहे थे। कुछ महिलाओं ने अपनी समस्या जब विधायक राकेश सिंह के सामने रखी तो वो नाराज हो गए हो गए और मौके पर मौजूद अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।

image 177

नगर निगम के अधिकारियों को समझाते हुए राकेश सिंह ने कहा कि जिनकी पात्रता नहीं है, आप उनके भी नाम जोड़ो। इस पर अधिकारी ने कहा कि हम कर रहे है। इस पर राकेश सिंह ने कहा कि तुम्हारा नाम क्या है। अभी घर जाने के पहले-पहले सस्पेंड हो जाओगे,ज्यादा होशियारी करने की जरूरत नही है, मै करते ही जा रहा हूं, मैं करते ही जा रहा हूं, तुम कर रहे थे क्या कुछ ?…विकसित भारत के कैंप में पहुंचने वाले अधिकारियों से राकेश सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि मेरी विधानसभा की जनता को मैं तकलीफ नहीं होने दूंगा। अधिकारियों को फटकार लगाते हुए राकेश सिंह ने कहा कि तुम देख नहीं रहे हो क्या ये सब बेचारी खड़ी हुई है। सांसद राकेश सिंह ने कहा कि अभी आप इनके नाम नोट करिए, जो पात्रता नहीं है, उनको बता दो कि आपकी पात्रता नहीं है

image 178

फिर भी उनके नाम नोट करके,जितनी भी उनकी संख्या है, उनका पता क्या है, ये सब लिखो, ये लोग टेंट के नीचे खड़े होने नहीं आए है। विकसित भारत के कार्यक्रम में कुछ अधिकारी ऐसे थे जो कि आए पर बिना कुछ काम किए वहां से चले गए, ऐसे अधिकारियों पर भी पूर्व सांसद नाराज हो गए। राकेश सिंह ने एक अधिकारी को उंगली दिखाते हुए कहा कि अगर कल से ऐसा हुआ तो मैं ठीक नहीं समझूँगा, कमिश्नर को फोन लगाओ। पश्चिम विधानसभा के विधायक राकेश सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा देश के प्रधानमंत्री की एक संवेदनशील सोच का परिणाम है। इस संकल्प यात्रा के दौरान आम जनता के बात करते हुए हमने पाया कि छोटी-छोटी सी चीजों को लेकर जनता परेशान हो रहीं है। हमने कैंप के माध्यम से अधिकारियों को निर्देश दिए है कि पब्लिक परेशान न हो। कोई समग्र आईडी के लिए परेशान हो रहा है, कोई राशन कार्ड के लिए। 

खबरें और भी हैं… http://“Viral Video: Rewa चाकघाट में महिला Police Officer ने किया अभद्र भाषा का प्रयोग – हो गई कार्यवाही . https://thekhabardar.com/viral-video-rewa-चाकघाट-में-महिला-police-officer-
join whatsapp channel: https://whatsapp.com/channel/0029Va6UNXVG3R3g6QJ8dW3F

WhatsApp Image 2023 12 26 at 20.39.08 c2f8493c
- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores