एक महिला पुलिस अधिकारी द्वारा किये गये अमर्यादित भाषा का प्रयोग का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, महिला पुलिस अधिकारी का यह वीडियो जिले के चाकघाट थाना क्षेत्र से जुडा हुआ बताया जा रहा है, जहां थाने की प्रभारी पुलिस अधिकारी राजस्व से जुड़े मामले की जांच करने के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग करती दिखाई पड़ रही है, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के आला अधिकारी ने मामले में संज्ञान लेते हुए की जांच करवाने के आदेश जारी किये है, गौरतलब है कि चाकघाट थाना प्रभारी उस वक्त से सुर्खियों में हैं , जब खनिज विभाग द्वारा पकडे गये पांच वाहन रातों रात पुलिस अभिरक्षा से गायब हुए थे
Watch this viral video: https://www.facebook.com/thekhabardarnews/posts/pfbid02BCxUkxXaJHM9YaJxx3vgMfbMqMgDFDBny9jHscC3f1Pv6LH83NXKQUhQx3YNwZJl
https://www.facebook.com/thekhabardarnews/posts/pfbid0QSHhzhSAm7GAJZ45VRg92woQEwNbn5xTLAWmC8T5zSSyPNr16vNsZ64GyJNRGsrLl







Total Users : 13156
Total views : 32004