रात्रि में कड़ाके के ठंड मे खरीदी केंद्र के बाहर किसानो का डेरा, जिम्मेदार अधिकारी नही दे रहे ध्यान।
जवा/ खबर रीवा जिले के जवा तहसील क्षेत्र अंतगर्त खरीदी केंद्र गढ़वा के बजरंगबली स्वसहायता समूह से सामने आई है जहा पर स्लॉट बुक होने के बाद खरीदी केंद्र बाहर ट्रेक्टरों की लंबी लंबी कतारें देखी जा सकती है जो किसान दो दिन पूर्व से अपनी धान लेकर इस कड़ाके के ठंड में खरीदी केंद्र के बाहर डेरा डाले हुए है लेकिन शासन प्रशासन के द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है बताया जाता है कि उक्त खरीदी केंद्र में शासन द्वारा बारदाना उपलब्ध नही कराया गया जिस बजह से बजरंगबली समूह के संचालक देवप्रसाद द्विवेदी विवश है किसानों का स्लॉट तो बुक हो गया है लेकिन बारदाने नही होने से खरीदी होने में समस्या आ रही है जिसके लिए किसानों ने सहकारिता विभाग और जिला कलेक्टर से तत्काल बारदाने उपलब्ध कराने की मांग की है।
:अनुपम अनूप
Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Jawa News: बजरंग स्वसहायता समूह खरीदी केंद्र गढ़वा में बारदाने नही होने से ट्रैक्टरों की लगी लंबी कतारें।