रीवा शहर में संचालित सेमरॉक स्कूल के एन्यूअल फंसन में आज स्कूल के छात्रों ने मन मोहक प्रस्तुतिया देकर सभी का मन मोह लिया और लोगो को तालिया बजाने को मजबूर कर दिया,, स्कूल के एन्यूअल फंसन में रीवा CSP शिवाली चर्तुवेदी और विश्वविधालय थाना प्रभारी वर्षा सोनकर भी अतिथि के रुप में उपस्थित रहीं,,, इस दौरान स्कूल प्रबंधन ने CSP शिवाली चर्तुवेदी का पुष्प देकर सम्मान किया वही CSP शिवाली चतुर्वेदी ने उन्होंने विद्यार्थियों को साइबर क्राइम से बचने बारे में, साइबर क्राइम होने की स्थिति में किस प्रकार पुलिस से संपर्क किया जा सकता है इस बारे में व साइबर क्राइम के अन्य विषयों पर विस्तार से बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि ऑनलाइन गेम खेलते वक्त विद्यार्थियों को साइबर क्राइम के बारे में सतर्क रहना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने बताया कि किसी भी अनजान ऐप्लिकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड नही करना चाहिए। वहीं, अज्ञात व्यक्ति के द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक नही करना चाहिए। स्कूल प्रबंधन कार्यक्रम की बधाई देते हुए बच्चो के उज्जवल भविष्य कामना की ।
:अनुपम अनूप







Total Users : 13157
Total views : 32008