Friday, December 5, 2025

रीवा में पिंक टॉयलेट की हुई शुरुआत:महिलाओं को मिलेगी तमाम सुविधाएं

रीवा में पिंक टॉयलेट की हुई शुरुआत

रीवा नगर निगम के द्वारा एक नई पहल की गई है जिसके तहत आज से रीवा में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट की शुरुआत की गई है। जो महिलाएं बच्चों को लेकर बाजार आती हैं उनके लिए ये काफी मददगार साबित होने वाला है। रीवा नगर निगम आयुक्त संस्कृति जैन ने आज गांधी मेमोरियल अस्पताल में बने सुलभ कांप्लेक्स में रीवा के पहले पिंक टॉयलेट का उद्घाटन किया है ।

image 164

रीवा नगर निगम आयुक्त संस्कृति जैन ने बताया कि यहां महिलाओं के लिए वह सारी सुविधाएं दी जा रही हैं जिससे उन्हें किसी भी तरह की परेशानी ना हो। बच्चों को फीडिंग कराने से लेकर पिंक टॉयलेट में बच्चों के खेलने के लिए खिलौने की व्यवस्था भी की गई है। सेनेटरी पैड और महिलाओं के लिए अन्य सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है। बताया गया कि इसकी शुरुआत महिलाओं के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। कई सारी महिलाएं हैं जो कि बाजार करने इसी क्षेत्र में आती हैं। साथ ही अस्पताल परिसर होने के कारण स्वास्थ्य कारणों से भी महिलाएं यहां बड़ी संख्या में पहुँचती हैं

खबरें और भी हैं.. http://राष्ट्रीय महामंत्री पद से विजयवर्गीय देंगे इस्तीफा:मंत्रिमंडल में शामिल होने पर लिया फैसला, इस्तीफा लिखकर तैयार; अध्यक्ष नड्डा के इशारे का इंतजार https://thekhabardar.com/राष्ट्रीय-महामंत्री-पद-स/
http://बैरागढ़ में हुए मर्डर का आरोपी गिरफ्त से बाहर:2 महीने बाद होने वाली थी अंकित की शादी; मारपीट के बाद चाकू मारकर कर दी हत्या https://thekhabardar.com/बैरागढ़-में-हुए-मर्डर-का-आ/

image 165

 संस्कृति जैन ने बताया कि वे महिलाएं जिन्हें बच्चों को स्तनपान कराना पड़ता है उनके लिए भी ये काफी मददगार है । यहां पर महिलाओं को एक ऐसा वातावरण देने की कोशिश की जा रही है कि महिलाएं शौचालय का उपयोग तो करें ही साथ ही उन्हें जो आराम की आवश्यकता है वह भी यहां मिल पाए। इसको बनाने के पीछे का उद्देश्य यही है कि महिलाओं कि बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सके। साथ ही महिलाएं आराम से बाजार और शॉपिंग कर सकें। जब भी उन्हें जरूरत हो तो वे यहां आकर आराम भी कर सकती हैं। बताया गया कि रीवा नगर निगम क्षेत्र में तकरीबन 14 सुलभ कांप्लेक्स का निर्माण जल्द कराया जाएगा। जिसमें पिंक टॉयलेट बनाने का विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

Watch this add:

WhatsApp Image 2023 12 25 at 15.19.59 05ae52e8

Join WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/Kf1mvfC5bVA8kV1CZlD79e
https://chat.whatsapp.com/DkNzWA6NSmhFwk3OI1NkhB
Join whatsapp channel: https://whatsapp.com/channel/0029Va6UNXVG3R3g6QJ8dW3F

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores